8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur News : दशहरा पर्व पर पुलिस हाई अलर्ट, अराजक तत्वों पर कड़ी नजर… ड्रोन से हो रही है दुर्गा पंडालों की निगरानी

गोरखपुर में नवरात्र पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारी लगातार बीट स्तर तक मॉनिटरिंग कर रहे हैं। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर जिले के सभी SP, CO, बीट पुलिस अधिकारी के साथ मीटिंग कर त्योहारों में किसी तरह की कोई व्यवधान न आए इस पर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

2 min read
Google source verification

शासन के निर्देश पर जिले की पुलिस नवरात्र दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को सकुशल संपन्न करने के लिए पूरी तरीके से कमर कस ली है,पहले चरण में जनपद के सभी थाना क्षेत्र में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई दूसरे चरण में एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, हल्का बीट पुलिस और महिला बीट पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की, तीसरे चरण में एसएसपी ने विभिन्न थाना क्षेत्र में जाकर पंडाल आयोजको, डीजे संचालक और क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक करके त्योहार को सकुशल संपन्न करने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसी क्रम में की पिपराइच थाने पर आज एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर व एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बैठक की, शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए सभी को बताया।

SP सिटी, गोरखपुर

इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि त्योहार को सकुशल संपन्न करने के लिए हर पूजा पंडाल पर एक-एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया गया है जिसकी जिम्मेदारी पूरे पंडाल की है। हर पंडाल पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं, पंडाल आयोजको से निवेदन किया गया है कि उनका भी एक वालंटियर 24 घंटे रहेगा। जितने संवेदनशील क्षेत्र हैं वहां पर फुट पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है ,दुर्गा पूजा पंडालो की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जायेगी ,जनपद में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। दुर्गा पूजा पंडालो के पास सादे वस्त्रो में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेगे। सोशल मीडिया पर निगाह रखने के लिए साइबर टीम को सक्रिय किया गया है। हर छोटी बड़ी सूचनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा और उसे पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। भीड़ भाड़ वाले स्थान पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है जहां पर ज्यादा भीड़ रहती है वहां पर अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाया गया है महिला पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है अतिरिक्त पुलिस बल की भी मांग की गई है जल्दी वह मिल जाएगी अराजक तत्व को चिन्हित कर उन्हें पाबंद भी किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग