16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur news : स्वीपर ने साफ कर दिया डेढ़ लाख रूपये, शर्ट के दाग से चोर तक पहुंची पुलिस

सोनू कई जगहों पर स्वीपर का काम करता है। उसकी आदत चकाचौंध वाली जिंदगी जीने की हैं। कम कमाई में ऐसा संभव न हो पा रहा था, इस से निजात के लिए उसने चोरी की योजना बनाई।सोनू को पूरे मार्ट और पैसे रखने की दराज समेत CCTV कैमरों के बारे में पूरी जानकारी थी। उसने पहले कुछ दिन रेकी करने के बाद 28 अगस्त को चोरी की प्लानिंग की।

3 min read
Google source verification
Gorakhpur News

Gorakhpur news : स्वीपर ने साफ कर दिया डेढ़ लाख रूपये, शर्ट के दाग से चोर तक पहुंची पुलिस

Gorakhpurnews : शहर में एक शातिर स्वीपर ने एक मार्ट से डेढ़ लाख रुपए साफ कर दिए। चोरी का तरीका भी पूरा स्क्रिप्टेड कहानी की तरह। बता दें की शाहपुर थाना क्षेत्र में सिटी मार्ट से डेढ़ लाख रुपए की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी के 1.11 लाख रुपए नगद, घटना में प्रयोग की गई बाइक और हेलमेट भी बरामद कर लिया है।

मार्ट के मालिक ने दर्ज कराई थी ऑन लाइन FIR

जानकारी के मुताबिक बीते 28 अगस्त को शाहपुर इलाके के रामजानकी नगर चौक पर स्थित सिटी मार्ट में शातिर ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद मार्ट के मालिक शक्तिनगर कॉलोनी, आमबाजार के रहने वाले राजेश कुमार सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई थी।

काम आई CCTV फुटेज, पकड़ा गया चोर

मार्ट के आसपास के CCTV कैमरों की मदद से शाहपुर पुलिस ने उसकी पहचान कर आरोपी को बसारतपुर पानी टंकी के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान थाना शाहपुर इलाके के शिवपुर सहबाजगंज निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई।

जिस मार्ट में सफाई का काम करता था, वहीं से उड़ाए पैसे

SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया की गिरफ्तार सोनू कई जगहों पर स्वीपर का काम करता है। उसकी आदत चकाचौंध वाली जिंदगी जीने की हैं। कम कमाई में ऐसा संभव न हो पा रहा था, इस से निजात के लिए उसने चोरी की योजना बनाई।सोनू को पूरे मार्ट और पैसे रखने की दराज समेत CCTV कैमरों के बारे में पूरी जानकारी थी। उसने पहले कुछ दिन रेकी करने के बाद 28 अगस्त को चोरी की प्लानिंग की। रोज की तरह वह सिटी मार्ट पहुंचा। फिर साफ सफाई करने के बाद समय शाम करीब 4:30 बजे वापस चला गया।

बाइक कुछ दूर खड़ी कर शाम में ही मार्ट में घुस गया

उसी दिन शाम करीब 6.30 बजे फिर वह सफेद शर्ट पहने चेहरे को मास्क और हेलमेट से छिपा लिया, और मार्ट के पास पहुंचा। उसने दुकान से करीब 500 मीटर दूर एक गली में अपनी बाइक छिपा दी। दुकान से कुछ दूरी पर खड़े होकर वह निगरानी करता रहा। फिर करीब 7 बजे दुकान के गार्ड को अंदर जाता देख, उसके पीछे सोनू भी मार्ट में घुस गया।

मार्ट बंद होने पर वह कमरे से बाहर निकला

शाम को मार्ट में काफी भीड़ थी, जिसका फायदा उठाते हुए वह मार्ट के अंदर एक कमरे में जिसमे खाली गत्ते भरे हुए थे, घुस गया और छिपकर बैठ गया। करीब 3:30 घंटे इंतजार करने के बाद जब उसे यकीन हो गया की मार्ट बंद हो चुका है, तो वह रात करीब 10.30 बजे गत्ते वाले कमरे से बाहर निकला।

सर्जिकल ग्लब्स पहन दराज से निकाले 1.50 लाख

हाथों में सर्जिकल ग्लब्स पहनकर दुकान में लगे लाइट की MCB को आधा मतलब बीच में कर दिया। जिसकी वजह से इनवर्टर भी ऑन नहीं हुआ और पूरी दुकान की लाइट और CCTV कैमरा बंद हो गया। फिर वह मार्ट के आफिस में पहुंचा। जहां पर पैसे रखे जाते हैं। पैसे रखने वाले दराज को खोलकर उसने उसमें से करीब 1.50 लाख रुपए निकाल लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद वह पैसे एक झोले में लेकर दुकान में ही रखी पिछले गेट की चाभी से गेट खोलकर दुकान से बाहर निकल गया, और फिर अपनी बाइक लेकर फरार हो गया।

30 CCTV फुटेज की जांच पर दिखा शर्ट पर दाग

SP सिटी ने बताया, 'घटना के दिन शाम 5 बजे से लेकर दूसरे दिन सुबह तक की लगभग 30 CCTV फुटेज की जांच की गई। तब जाकर आरोपी का सुराग मिला। फुटेज में आरोपी गोरखनाथ इलाके से आता दिखाई दिया और दुकान से 500 मीटर दूर एक गली में गाड़ी खड़ी कर दी। आरोपी ने चोरी की रात सफेद शर्ट पहन रखी थी। जिस पर एक दाग लगा हुआ था। संयोग से उसके अगले दिन CCTV फुटेज में सोनू ने वही शर्ट पहन रखी थी। फिर पुलिस ने गाड़ी का मिलान किया और सोनू पर शक पक्का हो गया। जिसके बाद सोनू को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर गाड़ी, पैसे, शर्ट और हेलमेट बरामद किया गया।