
Gorakhpur news : दूसरे जिले में कच्ची के अड्डे पर घुस कर सिपाहियों ने 45 हजार वसूले, थाना प्रभारी भी कर दिए रफा दफा.....ASP कर रहे जांच
Gorakhpurnews : ज़िला पुलिस में एक हैरान करने वाला वाकया हुआ है, जिले के गुलहरिया थाना के दो सिपाही पड़ोस के महराजगंज जिले की सीमा में कच्ची के अड्डे पर छापेमारी कर 45 हजार रुपये वसूल लिए। वसूली की जानकारी होने के बाद थाना प्रभारी गुलरिहा ने एक सिपाही को अपना हमराही बना लिया था। वहीं दूसरे को मेडिकल कालेज चौकी से संबद्ध कर दिया था। बाद में जब मामला बढ़ा तब यह पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया। अब इसकी जांच ASP मानुष पारीक को मिली है।
जेल भेजने की धमकी देकर सिपाहियों ने वसूले 45 हजार रुपए
जानकारी के मुताबिक गुलरिहा थाने के हलका नंबर-तीन व दो में तैनात सिपाही पांच सितंबर की रात बिना वर्दी के चिलुआ नदी के पार महराजगंज सीमा में घुसे थे, जहां पर उन्होंने गुलरिहा के जंगल सखनी के रहने वाले श्रीपत उर्फ मोछू और जयकरन उर्फ जग्गन को कच्ची के अड्डे पर पकड़ा था। दोनों को जेल भेजने की धमकी देकर रुपये मांगे थे। विरोध करने पर सिपाहियों ने दोनों को जमकर पीटा था। इसके बाद एक से 25 हजार और दूसरे से 20 हजार रुपये वसूलकर वापस चले आए। इस दौरान सखनी का रहने वाला संतू भी उधर से गुजर रहा था। गांव के लोगों को पिटता देख उसने भी सिपाहियों का विरोध किया। इस पर दोनों सिपाही ने उसकी भी जमकर पिटाई। संतू ने इसकी जानकारी पत्नी को दी। अगले दिन छह अगस्त को पत्नी ने थाने पहुंचकर थाना प्रभारी से शिकायत की। थाना प्रभारी ने दोनों सिपाहियों को बुलाया और कार्रवाई की बात की। इसके बाद दोनों सिपाही सखनी पहुंचे और 25 हजार रुपये देकर मामले को मैनेज करने की बात कही।
ASP कर रहे हैं जांच
सिपाहियों द्वारा 45 हजार रुपये की वसूली की गई थी। थानेदार द्वारा सिपाहियों को तलब करने के बाद दोनों ने सिर्फ 25 हजार रुपये ही वापस किए हैं। 20 हजार रुपये कहां गए, इसका पता नहीं चल रहा है। चर्चा है कि थानेदार ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दिए बिना ही एक सिपाही को अपना हमराही बना लिया था और दूसरे को संबद्ध कर दिया था। ASP मानुष पारीक द्वारा इसकी जांच की जा रही है।
Published on:
09 Sept 2023 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
