19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हल्द्वानी में हिंसा और जुम्मे की नमाज को लेकर गोरखपुर पुलिस हाई अलर्ट पर

जुमे को लेकर खासतौर पर अलग-अलग हिस्से में अफसरों ने फोर्स तैनाती के साथ ही अपनी रूपरेखा तैयार कर ली है। स्थानीय अभिसूचना इकाई को भी गुरुवार की आधी रात से ही सक्रिय कर दिया गया है। मोहल्लों से गोपनीय जानकारी जुटाई जा रही है।

2 min read
Google source verification
हल्द्वानी में हिंसा और जुम्मे की नमाज को लेकर गोरखपुर पुलिस हाई अलर्ट पर

हल्द्वानी में हिंसा और जुम्मे की नमाज को लेकर गोरखपुर पुलिस हाई अलर्ट पर

गुरुवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा को लेकर यूपी में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ गोरखपुर में पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।सिपाही से लेकर थानेदार तक क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं।

जुमे को लेकर खासतौर पर अलग-अलग हिस्से में अफसरों ने फोर्स तैनाती के साथ ही अपनी रूपरेखा तैयार कर ली है। स्थानीय अभिसूचना इकाई को भी गुरुवार की आधी रात से ही सक्रिय कर दिया गया है। मोहल्लों से गोपनीय जानकारी जुटाई जा रही है।

हल्द्वानी में हिंसा और जुम्मे को लेकर चौकसी

दरअसल, पिछले दिनों वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा की अनुमति दी थी। इसी के अनुपालन के क्रम में वहां पूजा-पाठ शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर मुस्लिम समाज में कुछ लोगों में अंदरखाने नाराजगी की भी बात कही जा रही थी।

यूपी पुलिस इसको लेकर सतर्क थी। यही वजह थी कि पिछला जुमा शांतिपूर्ण तरीके से बीत गया। इस बार उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्थानीय स्तर पर विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया है। इसका असर यूपी में भी देखने को मिल सकता है, यही वजह है कि यूपी पुलिस अलर्ट पर है।

अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा

गोरखपुर पुलिस ने इस अलर्ट को गंभीरता से लिया है। यहां सीएए को लेकर विवाद हो चुका है ऐसे में पुलिस-प्रशासन किसी भी तरह की कोताही के मूड में नहीं है। कोतवाली सर्किल के अलावा गोरखनाथ क्षेत्र संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है।

गुरुवार की रात से ही सड़कों पर गश्त शुरू हो गई है। बीट सिपाही, हल्का दरोगा, चौकी इंचार्ज, थानेदार को अपने क्षेत्र की छोटी से छोटी सूचना पर मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जुमे का नमाज शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक मस्जिद और उसके आसपास के चौराहें पर पुलिस की निगरानी बढ़ाई गई है। स्थानीय स्तर पर खुराफातियों पर भी नजर रखी जा रही है।

सोशल मीडिया पर भी चौकसी

संवेदनशील इलाके में गश्त बढ़ाने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी चौकसी शुरू हो गई है। भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। वहीं कोई पोस्टर चस्पा करके अफवाह न फैलाए इसके लिए हर थाने में एक पोस्टर टीम भी बनाई गई है। माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का अफसरों ने निर्देश दिया है।

अपने-अपने क्षेत्र के धर्म गुरुओं से भी सम्पर्क

सभी थानेदार व चौकी प्रभारी से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र में रहने वाले धर्म गुरुओं के साथ संभ्रांत लोगों के संपर्क में रहें और उनसे बातचीत कर शांति कायम रखने में उनसे भी सहयोग लें। किसी भी सूचना को हल्के में न लेकर तत्काल मौके पर पहुंचकर असलियत जानें।

बोले प्रभारी एसएसपी

प्रभारी SSP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया की हल्द्वानी की घटना को लेकर गोरखपुर पुलिस अलर्ट है। संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। कानून व्यवस्था के साथ यदि किसी ने खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग