25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bandra To Gorakhpur: 3 अक्टूबर को बांद्रा और गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

Gorakhpur News : दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व पर नियमित ट्रेनों में आरक्षण फुल होने के बाद यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने बांद्रा से गोरखपुर के बीच फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

2 min read
Google source verification

त्योहारों के मौसम में यात्रियों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे भी सतर्क है, हजारों लोगों को राहत देने के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलनी शुरू हो गई हैं।स्पेशल ट्रेन बांद्रा से तीन अक्टूबर को रवाना होगी। गोरखपुर से 5 अक्टूबर से चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ के रास्ते गुजरेगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 09031 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 03, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर और 7, 14, 21, और 28 नवंबर को हर गुरुवार को चलेगी।स्पेशल ट्रेन बांद्रा से 12:15 बजे गोरखपुर के लिए खुलेगी। बोरीवली, पालघर, दहानू रोड, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, बड़ोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाम नगर, बीना, झांसी, कानपुर में स्टॉपेज लेते हुए दूसरे दिन 15:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यहां से स्पेशल ट्रेन बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद रुकते हुए 21 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

वापसी में बांद्रा के स्थान पर दहानू रोड तक ही चलेगी

वापसी में स्पेशल ट्रेन बांद्रा के स्थान पर दहानू रोड तक ही चलेगी। 09032 गोरखपुर दहानू रोड ट्रेन 05, 12, 19, 26 अक्टूबर और 02, 09, 16, 23 और 30 नवंबर को प्रत्येक शनिवार को चलेगी।स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 04:00 बजे रवाना होगी। लखनऊ 08:50 बजे पहुंचेगी। दूसरे दिन दहानू रोड 12:25 बजे पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन में 20 कोच होंगे. दो थर्ड एसी, 12 स्लीपर, चार जनरल और दो एसएलआर डिब्बे लगाए जाएंगे।

उधना-छपरा-उधना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

09013/09014 उधना-छपरा-उधना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन उधना से 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09, 16, 23 और 30 नवम्बर, 2024 तक चलेगी. छपरा से 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, 2024 तक चलेगी. स्पेशल ट्रेन कुल 9 फेरे लगाएगी।

गोरखपुर-टाटानगर-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

05012 गोरखपुर-टाटानगर स्पेशल 17 और 19 अक्टूबर को गोरखपुर से शाम 19:00 बजे चलकर अगले दिन 12:50 बजे दोपहर को टाटानगर पहुंचेगी. 05011 टाटानगर-गोरखपुर स्पेशल 18 और 20 अक्टूबर को टाटानगर से दोपहर 14:00 बजे चल कर अगले दिन 06:30 बजे सुबह को गोरखपुर पहुंचेगी. सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे.


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग