
Weather Alert: मौसम विभाग का यूपी में शीतलहर और भारी बारिश का अलर्ट
गोरखपुर. UP Weather News Updates यूपी में मौसम अपना कमाल दिखा रहा है। मानसून अपनी विदाई के साथ लगता है कई रिकार्ड कायम कर जाएगा। इस वक्त मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले 24 घंटों में यूपी के इन 14 जिलों में तेज हवाओं संग भारी बारिश होगी। पूर्वी यूपी में तो बारिश रिकार्ड पर रिकार्ड तोड़ रही है। गोरखपुर में शनिवार सुबह 8.30 बजे तक 193 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस आंकड़े ने पिछले 127 साल पुराना रिकार्ड ब्रेक कर दिया है। अक्टूबर महीने में इससे पहले सबसे ज्यादा बारिश 2 अक्टूबर 1894 में 218.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई थी।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस से पूर्व अक्टूबर में भारी बारिश हुई तो वर्ष 2014 में 115 मिलीमीटर, वर्ष 2005 में 112 मिलीमीटर, वर्ष 2013 में 97 मिलीमीटर, वर्ष 2001 में 67 मिलीमीटर, वर्ष 1996 में 51 मिलीमीटर और वर्ष 1991 में 50 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव की वजह से आने वाले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी। इनमें गोरखपुर, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, महराजगंज, देवरिया, बलिया, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, आजमगढ़, सुलतानपुर और मऊ आदि जिले शामिल हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है।
Published on:
02 Oct 2021 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
