
प्रधान नहीं सिर्फ जिला पंचायत चुनाव लड़ेगी भाजपा : सीएम योगी
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव 2021 के लिए भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी है। गोरखपुर में पंचायत चुनाव पर योगी आदित्यनाथ कहाकि, पंचायत चुनाव के लिए संगठन ने मानक तय किया है। भाजपा केवल जिला पंचायत का चुनाव लड़ेगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन में भाजपा के गोरखपुर क्षेत्र के पदाधिकारियों के संग परिचयात्मक बैठक की। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंचायत चुनाव पर चर्चा करते हुए कहाकि, इसके लिए संगठन ने मानक तय किया है। भाजपा केवल जिला पंचायत का चुनाव लडेगी। बाकी पदों पर हमें हस्तक्षेप नहीं करना है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ग्राम पंचायतों में गलत लोग चुन कर चले जाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहाकि, हमारा प्रयास रहना चाहिए कि ग्राम पंचायतों में अच्छे लोग चुन कर जाएं और ये लोग भाजपा से भावनात्मक लगाव रखे। संगठन की मजबूती के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर बूथ को जीतने के आह्वान को दोहराते हुए कहा कि जब सफलता संगठनात्मक होगी तो हमारा वैचारिक अधिष्ठान भी मजबूत होगा।
Published on:
14 Jan 2021 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
