
BRD medical College : फिर पहुंचे थे मरीज के दलाल, समय रहते पहुंची पुलिस...एंबुलेंस सीज
Gorakhpurnews : पुलिसिया सख्ती के बाद भी BRD मेडिकल कॉलेज में लालच देकर मरीजों को निजी अस्पताल में ले जाने का सिलसिला थम नही रहा है।मरीज को चोरी से प्राइवेट नर्सिंग होम में शिफ्ट करने का मामला रविवार को फिर सामने आया। कर्मचारी ने एक तीमारदार को निजी अस्पताल में मरीज को ले जाने के लिए तैयार कर लिया था, लेकिन तभी इसकी सूचना पुलिस को लग गई।भोर में करीब तीन बजे पुलिस पहुंची और 100 बेड के सामने प्राइवेट एंबुलेंस को कब्जे में लिया। हालांकि, चालक और मालिक फरार हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस को सीज कर दिया है। एंबुलेंस पर अस्पताल का नाम नहीं लिखा था।
जानिए पूरा मामला
मेडिकल पुलिस को सूचना मिली कि देवरिया के मरीज को बेहतर इलाज का धोखा देकर निजी नर्सिंग होम में शिफ्ट किया जाना है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया। इस बीच चालक और मालिक फरार हो गए। पुलिस CCTV कैमरे की फुटेज देखकर दोनों की तलाश में जुट गई है।
अब तक 3 एंबुलेंस सहित 5 वाहन सीज
रविवार भोर में करीब तीन बजे मेडिकल कॉलेज चौकी प्रभारी विवेक मिश्रा को सूचना मिली कि एक प्राइवेट एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज में है, मरीज को निजी अस्पताल में ले जाने की बात चल रही थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया। इस बीच चालक और मालिक फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर दोनों की तलाश में जुट गई है। एक महीने में पुलिस तीन एंबुलेंस को सीज कर चुकी है।जानकारी के मुताबिक, मरीज-एंबुलेंस माफिया पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। कुछ दिन पहले तीन एंबुलेंस सहित पांच वाहनों को पुलिस ने सीज किया था। बता दें की बीते दिनों मरीजों को प्रलोभित कर मेडिकल कालेज से कमीशन ले कर निजी अस्पतालों में ले जाने का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा था। इस में वर्चस्व को लेकर आए दिन विवाद भी काफी हो रहे थे, इसको देखते हुए SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने इन एंबुलेंस माफियाओं, मेडिकल कालेज के कर्मचारी के नेक्सस को कड़ी कारवाई कर तोड़ दिया।
Published on:
04 Sept 2023 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
