9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यूपी में इस जिले के गांवों के खत्म होंगे सारे विवाद, जानें कैसे

सरकार ने सबसे अधिक गांवों वाले इस जिले को विवादरहित बनाने का किया फैसला

2 min read
Google source verification
dispute free village

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, www.ignou.ac.nic इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली www.ipu.ac.in टीकेडब्लूसएस इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस, नई दिल्ली www.tkwsibf.org अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, यूपी

गोरखपुर। उच्चशिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने खोराबार ब्लाॅक के रायगंज गांव में पहुंच कर विकास का हाल जाना।
उन्होंने बताया कि गोरखपुर प्रदेश का सर्वाधिक गांव वाला जिला है, जिले के गांव को विवादरहित बनाना है। इसके लिए पूरे जिले में तीन माह का अभियान चलेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि तहसील भूमि, नाली विवाद, चकरोड या सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा की सूची बनायें तथा टीम भेजकर विवाद सुलझायें।
बिजली कनेक्शन व किसान क्रेडिट कार्ड बांटने में कोताही बरते जाने पर उन्होंने निर्देश दिया कि 6 से 10 जनवरी तक कैम्प लगाकर रायगंज गांव के सभी घरों में बिजली कनेक्शन करायें। साथ ही उप निदेशक कृषि कैम्प लगाकर सभी पात्र किसानों को क्रेडिट कार्ड बनवायें।
समीक्षा में अपर मुख्य सचिव ने पाया कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत कोई कनेक्शन गांव में नही दिया गया है। पूर्व में 1482 कनेक्शन है। 7502 आबादी वाले गांव में लगभग 1500 घरों में कनेक्शन कराया जाना है। गांव में 327 में से महज 27 किसानों का के.सी.सी. बन पाया है। उन्होंने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया तथा निर्देश दिया कि 10 जनवरी तक कैम्प लगाकर लक्ष्य पूरा करें।
उन्होंने ग्रामवासियों को बताया कि यदि उन्हें अपना धान बेचना है तो धान क्रय केन्द्र पर ले जायें, दूसरे दिन ही उसका भुगतान खाते में चला जायेगा। यह आदेश जिले के सभी धान क्रय केन्द्रों के लिए है। उन्होंने जंगल सिकरी धान क्रय केन्द्र के निरीक्षण में पाया कि क्रय केन्द्र प्रभारी धान बेचने आने वालों को दिन एवं समय निर्धारित कर उसी समय धान लाने कहते है। इससे धान की खरीद धीमी हो रही है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जिले के प्रत्येक केन्द्र पर प्रतिदिन धान खरीद होगी तथा किसान जब भी धान लेकर जायेंगे तौल करना होगा।
उन्होंने आपूर्ति विभाग को निर्देश दिया कि गांव के सभी पात्र लोगों का पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बनवा दें। दो रूपये में गेहूं तथा 3 रूपये में चावल सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को दिलाना सुनिश्चित करें।
ग्रामवासियों ने उन्हें बताया कि जब उन्होंने सिंचाई कर ली तो नहर मे पानी आया है। साधन सहकारी समिति, रायगंज सक्रिय है तथा किसानों को खाद बीज उपलब्ध हो रहा है। नीलगाय से सुरक्षा के लिए बीडीओ को आवेदन पत्र देने का निर्देश दिया।
उन्होंने पेंशन योजना, बाल स्वास्थ्य गारंटी कार्यक्रम, राज्य पोषण मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मनरेगा, विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की। अपर मुख्य सचिव ने 40 गरीबों को कम्बल वितरित किया।
इस अवसर पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर राहुल पाण्डेय, अभिषेक गोयल, डी.आई.ओ.एस जी.पी. भदौरिया, बीएसए आर.एस.पी. त्रिपाठी तथा विभगीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके बाद अपर मुख्य सचिव पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, वृक्षारोपण किया। फिर खोराबार ब्लाक आफिस पहुंचे तथा नये ढंग से सुसज्जित कार्यालय को देखा। उन्होंने निर्देश दिया कि माह में कोई एक दिन तय करके रोस्टर जारी करें ताकि उस दिन सभी जिला स्तरीय अधिकारी ब्लाक पर जायें और ग्राम प्रधान, बी.डी.सी. व लोगों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करें।