14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पिता की डांट से आहत किशोर ने कर दिया यह कांड…परिजनों के उड़े होश, बाल बाल बची जान

गोरखपुर में एक किशोर को पिता की डांट इतनी बुरी लगी कि उसने एक साथ दर्जन भर कीलें निगल लिया। निगलने के बाद स्थिति काफी बिगड़ते देख परिजन अस्पताल पहुंचे।

Up news, gorakhpur, operation, medical news
फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर में किशोर ने निगला दर्ज भर से अधिक कीलें, डॉक्टर बने भगवान

गोरखपुर ने एक बच्चे ने पिता की डांट से नाराज होकर ऐसा कारनामा कर दिया कि पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। मामला गोरखनाथ थानाक्षेत्र में रहने वाले फर्नीचर कारोबारी के परिवार के यहां का है, घर में किसी बात पर कारोबारी पिता ने बेटे को डांट दिया, यह बात बेटे को इस कदर बुरी लगी कि उसने घर में रखी दर्जन भर छोटी कीलें घोंट ली, फिर क्या था जब दर्द बढ़ा तो असहनीय हो गया, बच्चे की हालत गंभीर होता देख परिजन निजी अस्पताल ले गए।

यह भी पढ़ें: UP Crime: निकाह से एक दिन पहले दूल्हे का मर्डर, प्रेमिका के आशिक ने रची खौफनाक साजिश, फोन कर घर से बुलाया और..

पिता की डांट से खार खाए किशोर ने एक साथ निगला दर्जन भर कील

यहां डॉक्टरों ने किशोर को एडमिट कर उसका एक्सरे करवाया, रिपोर्ट देख डॉक्टर भी हैरान हो गए। किशोर के पेट में काफी सारी कीले दिखीं जो अंदरुनी अंगों में जख्म पहुंचा दी थीं। हालत यह थी कि अगर समय रहते इसका इलाज न होता स्थिति जानलेवा हो सकती थी। डॉक्टरों ने कोलोनोस्कोपी की मदद से सभी कीलें बाहर निकाल ली। अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टर ने बताया कि संयोग ठीक था कि कीलें सीधे पेट में पहुंची और कहीं जख्म नहीं पहुंचा। वह छोटी व बड़ी आंत के जंक्शन पर जाकर धंस गई थीं। इसी वजह से यह आगे नहीं बढ़ रही थीं। अगर जल्द इन्हें बाहर नहीं निकाला जाता तो आंत क्षतिग्रस्त हो जाती और बच्चे की जान भी जा सकती थी।