7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झारखंड में ईवीएम ठीक है तो महाराष्ट्र में ईवीएम कैसे खराब हो गई, रवि किशन का विपक्ष से सवाल

UP By Election: विपक्ष ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहा है। इस बारे में जब गोरखपुर से सांसद रवि किशन से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि देश की जनता देख रही है। यह लोग अनपढ़ जैसी बात कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Ravi Kishan

Ravi Kishan

UP By Election: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी परिणामों में जहां महाराष्ट्र में महायुति को भारी बहुमत मिला तो वहीं झारखंड में इंडी अलायंस की वापसी हुई।लेकिन, विपक्ष महाराष्ट्र की हार को पचा नहीं पा रहा है। विपक्ष ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहा है।

'भाजपा के स्ट्राइक रेट के आगे खत्म हो गई कांग्रेस'

इस बारे में जब गोरखपुर से सांसद रवि किशन से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि देश की जनता देख रही है। यह लोग अनपढ़ जैसी बात कर रहे हैं। झारखंड में चुनाव जीत गए तो वहां ईवीएम ठीक है। महाराष्ट्र में चुनाव हार गए तो वहां ईवीएम खराब है। राजनीति का लेवल बढ़ गया है। इस तरह की बातों से कांग्रेस और पूरे विपक्ष को बचना चाहिए। भाजपा के स्ट्राइक रेट के आगे कांग्रेस खत्म हो गई है। कांग्रेस खुद भी डूबती है और साथी सहयोगी को भी लेकर डूबती है।

'सर्वे करने गई टीम पर पथराव करना गलत'

संभल हिंसा पर रवि किशन ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर सर्वे करने गई टीम पर पथराव करना गलत है। वहां के स्थानीय नेता जो कर रहे हैं वह ठीक नहीं है। बच्चों और युवाओं को आग में न झोंके। यह लोग भड़काऊ बयानबाजी करके युवाओं को आगे करते हैं और खुद एसी वाले कमरे में बैठते हैं। मैं मुस्लिम समुदाय से अपील करूंगा कि वह मुस्लिम नेताओं की बातों में न आए। कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:Viral Video: मरीज की दर्दभरी फरियाद पर भी नहीं पसीजे डॉक्टर, लापरवाही से गई जान

महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इस पर रवि किशन ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बहुत पहले ही घोषणा कर चुके थे कि तीनों पार्टी के नेता बैठकर इस पर फैसला करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग