गोरखपुर

गोरखपुर में सैनिक की बेवा पत्नी से दबंग कर रहा है छेड़छाड़, विरोध पर हत्या की दे रहा है धमकी

गोरखपुर में एक हैरान करने वाला मामला आया है, यहां एक सैनिक की विधवा पत्नी से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। परेशान पीड़िता ने इसकी शिकायत रामगढ़ताल थाने में दी गई है।

less than 1 minute read
Jun 12, 2025
फोटो सोर्स: गोरखपुर पुलिस X, सैनिक की बेवा पत्नी से दबंग कर रहा है छेड़छाड़, विरोध पर मारने की दे रहा है धमकी

गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में रहने वाली सैनिक की विधवा पत्नी से पड़ोसी द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप है कि पड़ोसी फोन कर अश्लील बातें करता है और जब मना करती है तो दबंग घर पर आकर बदनाम करने की धमकी देता है। पीड़िता ने पड़ोसी के खिलाफ रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चार साल पहले सैनिक पति की हो चुकी है मौत, दबंग कर रहा है छेड़खानी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनके पति की वर्ष 2021 में असामयिक मृत्यु हो गई। भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से नौकरी कर के अपने बच्चों का वह पालन पोषण करती है। पति के न रहने का फायदा उठाते हुए बृजेश वर्मा पिछले एक वर्ष से फोन करके परेशान करते हुए उससे अश्लील बातें करके छेड़खानी करने लगा।आरोपी की हरकतों से तंग आकर उसका मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया।

नंबर ब्लॉक करने पर बच्चों की हत्या की दे रहा है धमकी

नंबर ब्लॉक होते ही बृजेश पीड़िता पर भड़क गया और जब भी वहां बाहर निकलती तो उन्हें रास्ते में घेर कर धमकियां देने लगा आरोप यह भी है कि वह आपत्तिजनक वीडियो बनवाकर वारयल करने की धमकी देता है। इतना ही नहीं अब तो वह पीड़िता के बच्चों को जान से मारने की भी धमकी दे रहा है। रामगढ़ताल पुलिस फिलहाल केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Published on:
12 Jun 2025 12:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर