1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में युवक की तालिबानी ढंग से पिटाई, दबंग पीटते रहे और वीडियो भी बनाते रहे…फायरिंग करता युवक भी दिखा

गोरखपुर में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ दबंग उसे बुरी तरह पीट रहे और उसके साथी यह वीडियो बना रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, gorakhpur police, gorakhpur, youth tourchred

फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर में युवक को निर्वस्त्र कर पीटते रहे, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

गोरखपुर जिले के गोला थानाक्षेत्र के मठिया गांव में एक युवक को दबंगों द्वारा बुरी तरह पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दबंग के साथी खुद वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है। इस वीडियो में एक युवक फायरिंग करता भी नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: Gonda: एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप

युवक को कट्टा सटाकर बुरी तरह पिटाई…कपड़े फाड़े, छीने पैसे

जानकारी के मुताबिक गोला थानाक्षेत्र के बरहजपार माफी निवासी जमुना केवट ने बताया कि उनका बेटा शिवम को मठिया गांव स्थित रामहरी निषाद के घर गया था। वहां मौजूद कुछ युवकों ने चेहरा ढककर कट्टा सटाकर शिवम को जबरन गांव के बाहर लेते गए। पीड़ित के पिता ने बताता कि आरोपियों ने पहले शिवम से पैसे मांगे। न देने पर डंडों से पीटा। जेब से तीन हजार रुपए क्यूआर कोड के जरिए 14 सौ रुपए खाते से ट्रांसफर करवाने का भी आरोप लगाया है।जब शिवम ने विरोध किया तो उसे कपड़े फाड़कर पीटने लगे।

वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, दर्ज हुआ मुकदमा

पीड़ित शिवम ने बताया कि उसकी पिटाई के दौरान कुछ आरोपियों के गमछे हट गए, जिससे वह उन्हें पहचान गया, युवकों ने भागते समय धमकी दिए कि अगर पुलिस को बताए तो जान से मार देंगे। शिवम ने बताया कि वह दबंगों के आगे हाथ भी जोड़ता रहा लेकिन आरोपियों पर कोई असर नहीं हुआ। इस मामले में गोला थानाध्यक्ष अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।