
गोरखपुर के बांसगांव थानाक्षेत्र के चवरिया बुजुर्ग में घर के बाहर खेल रहे मासूम को वाहन चालक ने रौंद दिया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गाड़ी लेकर भाग रहे चालक को भीड़ ने पकड़ लिया, इस बीच मौका पाकर दूसरा साथी फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर थाने चली गई।वहीं मौका देखकर उसके साथ बैठा युवक फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक बांसगांव थाना कानापार की रहने वाली कंचन की तहरीर पर पुलिस चवरिया बुजुर्ग के राकेश कुमार नायक के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बांसगांव कानापार की कंचन ने बताया कि उसके पति मुंबई में काम करते है। पति के बाहर जाने के बाद वह अपने तीन बच्चों कीर्ति,अनुराग और एक महीने की गौरी के साथ मायके चवरिया बुजुर्ग चली आई थी। मंगलवार की दोपहर बेटा अनुराग घर के सामने खेल रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार में ब्रेजा लेकर आ रहे चालक समेत दो युवकों ने बेटे के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने पर चालक राजकुमार नायक ने बताया कि उसके साथ कार में गांव का अक्षय लाल बैठा था। एसपी दक्षिणी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गगहा पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है।
Updated on:
16 Apr 2025 01:51 pm
Published on:
16 Apr 2025 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
