29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में फिल्मी अंदाज में बारात जा रहे युवकों पर बरसाई गई गोलियां, हाइवे पर मचा हड़कंप

गोरखपुर में खजनी थानाक्षेत्र में बारात आ रहे युवकों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया। इस दौरान गोली लगने से दो युवक घायल हो गए जिनमें एक युवक की हालत गंभीर बनी है।

2 min read
Google source verification

गोरखपुर में गुरुवार की रात बारात आ रहे दो युवकों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से दोनों युवक घायल हो गए, सूचना पर पहुंची गीडा पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। यहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह , सहजनवा, गीडा व खजनी थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने हमलावरों को चिह्नित किया है। पूछताछ में मालूम चला कि दो दिन पहले दावत के दौरान हुए विवाद में हमला करने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें: दुस्साहस: प्रधानमंत्री की तस्वीर को पाकिस्तानी झंडा लगे वाहन से कुचला, पुलिस तलाश में

गगहा थानाक्षेत्र से बारात गीडा के हरियाली मैरेज हाउस आई थी

गगहा थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव से बड़गहन में बारात आ रही थी। शादी का कार्यक्रम गीडा थाना क्षेत्र के तेनुआ स्थित हरियाली मैरेज हाल में रखा गया था। बाराती गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के रास्ते तेनुआ आ रहे थे। एक अर्टिगा गाड़ी से गगहा थाना क्षेत्र के पंडित नगवा निवासी शुभम यादव इसी थाना क्षेत्र के मंझरिया निवासी अनिल चौहान बारात आ रहे थे। शुभम यादव गाड़ी चला रहा था जबकि अनिल बगल में बैठा था।

बरातियों की गाड़ी ओवरटेक कर बदमाशों ने की फायरिंग

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे से उतरने के बाद जैसे ही तेनुआ टोल प्लाजा की ओर बारातियों की अर्टिगा गाड़ी बढ़ी, पीछे से चार पहिए सवार आए और ओवरटेक कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें शुभम को कई गोलियां लगी हैं। अनिल के हाथ मे गोली लगी है। मेडिकल कालेज में शुभम की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस इस मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।