10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में दबंगों ने बुद्ध को सरे राह पीट कर मार डाला…मदद की गुहार लगाती रही बहू, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

गोरखपुर में गोला थाना क्षेत्र के ग्राम धौरहरा निवासी वृद्ध की शुक्रवार को हुई हत्या ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। 62 वर्षीय झिनकू दुबे अपनी बहू के साथ जिला न्यायालय में उसका 164 का बयान दर्ज कराने जा रहे थे।इसी दौरान गोला कौड़ीराम मार्ग पर उन पर हमला हुआ।

2 min read
Google source verification

गोरखपुर में शुक्रवार को एक बुद्ध को दबंगों ने पहले स्कॉर्पियो से ठोकर मारा उसके बाद रॉड से बुरी तरह पीट कर मार डाला। बता दें कि मृतक कोर्ट में अपने बहू का बयान दर्ज कराने जा रहे थे। मृतक के परिवार का आरोप है कि गोला कौड़ीराम मार्ग पर देवकली गांव के पास एक स्कार्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: बढ़नी-गोरखपुर के मध्य दो जोड़ी सवारी गाड़ी का संचलन, यात्रियों को मिलेगी राहत

SSP बोले…दोषियों पर कड़ी कारवाई होगी

दबंग स्कॉर्पियो में फंसी बाइक कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गए इसके बाद उतर उनको रॉड से पीटा और मरा समझ भाग निकले। बहू ने बताया की वो राहगीरों से मदद लेकर उनको अस्पताल लेकर गईजहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। SSP गोरखपुर डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि परिवार ने तहरीर दी है। मुकदमा लिखा जा रहा है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मृतक और ग्राम प्रधान के बीच हुआ था विवाद

धौरहरा गांव में दीपावली के दिन झिनकू दुबे और ग्राम प्रधान रामेश्वर दूबे के बीच विवाद हुआ था। झिनकू दुबे ने मामले में मारपीट व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें बताया कि रामेश्वर दूबे परिवार सहित उनको पीटा इतना ही नहीं जब उनकी बहू बचाने आई तब उससे छेड़छाड़ की गई।

बहू के साथ कोर्ट जा रहे वृद्ध को दबंगों ने पीटकर मार डाला

मुकदमा दर्ज होने के बाद शुक्रवार को इसी मामले में झिनकू जिला कोर्ट में बहू का बयान दर्ज कराने जा रहे थे। तभी उनको बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला। जिस स्कॉर्पियो से टक्कर लगी है। वो प्रधान की है। झिनकू दुबे के तीन पुत्र चन्द दुबे, अभय दुबे और राहुल दुबे है। बहू ने बताया कि हमारे ससुर लोहे की रॉड से पीट कर मार डाला।

पुलिस ने सक्रियता दिखाई होती तो बच सकती थी जान

बहू ने बताया कि 11 दिसंबर को ग्राम प्रधान की तरफ से धमकी देने की शिकायत पुलिस से की थी। लेकिन, पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। इससे पहले प्रधान पक्ष से भी मुकदमा दर्ज कराया गया था। सहायता मिलती तो यह घटना रोकी जा सकती थी। इधर ग्राम प्रधान रामेश्वर दूबे ने बताया कि उनकी ग्राम सभा के निवासी झिनकू दूबे की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई है। हत्या का आरोप पूरी तरह से गलत है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग