10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बढ़नी-गोरखपुर के मध्य दो जोड़ी सवारी गाड़ी का संचलन, यात्रियों को मिलेगी राहत

यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी सवारी गाड़ी बढ़नी से गोरखपुर, गोरखपुर से बढ़नी के लिए चलेगी। अब बढ़नी जाने और गोरखपुर आने वाले यात्रियों की दिक्कत कम होगी।

2 min read
Google source verification

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु बढ़नी-गोरखपुर के मध्य दो जोड़ी सवारी गाड़ियों का संचलन 14 दिसम्बर,2024 से निम्नवत किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: BRD मेडिकल कालेज में हादसा…प्रोफेसर के सिर पर गिरा जर्जर छत का प्लास्टर, हुईं लहूलुहान

55074 बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी 14 दिसम्बर,2024 से बढ़नी से 04.45 बजे प्रस्थान कर परसा से 04.58 बजे, शोहरतगढ़ से 05.13 बजे, चिल्हिया से 05.22 बजे, सिद्धार्थनगर से 05.39 बजे, उस्का बाजार से 05.51 बजे, बृजमनगंज से 06.03 बजे, आनन्द नगर से 06.31 बजे, कैम्पियरगंज से 06.47 बजे, पीपीगंज से 07.06 बजे, मानीराम से 07.35 बजे तथा नकहा जंगल से 07.53 बजे छूटकर गोरखपुर 08.20 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 55073 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी 15 दिसम्बर,2024 से गोरखपुर से 00.20 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल से 00.36 बजे, मानीराम से 00.44 बजे, पीपीगंज से 00.57 बजे, दूसरे दिन कैम्पियरगंज से 01.11 बजे, आनन्दनगर से 01.22 बजे, बृजमनगंज से 01.36 बजे, उस्का बाजार से 01.48 बजे, सिद्धार्थनगर से 02.00 बजे, चिल्हिया से 02.14 बजे, शोहरतगढ़ से 02.24 बजे तथा परसा से 02.37 बजे छूटकर बढ़नी 03.15 बजे पहुंचेगी ।

55076 बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी 15 दिसम्बर,2024 से बढ़नी से 10.15 बजे प्रस्थान कर परसा से 10.29 बजे, शोहरतगढ़ से 10.44 बजे, चिल्हिया से 10.58 बजे, सिद्धार्थनगर से 11.15 बजे, उस्का बाजार से 11.28 बजे, बृजमनगंज से 11.44 बजे, आनन्द नगर से 12.02 बजे, कैम्पियरगंज से 12.17 बजे, पीपीगंज से 12.44 बजे तथा मानीराम से 13.20 बजे छूटकर नकहा जंगल 13.50 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 55075 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी 15 दिसम्बर,2024 से गोरखपुर से 11.00 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल से 11.16 बजे, मानीराम से 11.24 बजे, पीपीगंज से 11.37 बजे, कैम्पियरगंज से 11.53 बजे, आनन्दनगर से 12.05 बजे, बृजमनगंज से 12.18 बजे, उस्का बाजार से 12.30 बजे, सिद्धार्थनगर से 12.54 बजे, चिल्हिया से 13.10 बजे, शोहरतगढ़ से 13.24 बजे तथा परसा से 13.48 बजे छूटकर बढ़नी 14.20 बजे पहुंचेगी । इन गाड़ियों में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग