20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: जानिए यात्रियों की भीड़ को देखते हुए किन ट्रेनों में बढ़े कोच

पूर्वोत्तर रेलवे ने वेटिंग लिस्ट के यात्रियों की खातिर भी कई ट्रेनों में लगवाए अतिरिक्त कोच

2 min read
Google source verification
Railway

रेलवे

गोरखपुर। यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिये रेल प्रशासन ने दो जोड़ी मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में साधारण श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया है। 11053/11054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 नवम्बर, 2017 से लगाया गया है तथा आजमगढ़ से 03 नवम्बर, 2017 से लगाया जायेगा।
इसी तरह 11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लोकमान्य तिलक टर्मिनस 01 नवम्बर, 2017 से लगाया गया है तथा गोरखपुर से 03 नवम्बर, 2017 से लगाया जायेगा।

वेटिंग लिस्ट वालों के लिए इन ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगेंगे

प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन द्वारा एक जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ी में अतिरिक्त कोच निम्नवत् लगाया जायेगा। अब अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है जिससे यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जायेगा। इस व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ दलालों पर भी अंकुश लगाने में रेल प्रशासन को सफलता मिली है।

- 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 02 एवं 03 नवम्बर, 2017 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।
- 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 03 एवं 04 नवम्बर, 2017 को पनवेल से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।

इन विशेष ट्रेनों के समय में भी हुआ परिवर्तन

समय सारिणी बदलने के साथ नेपाल बॉर्डर के आसपास रहने वाले यात्रियों की सुविधा के लिये चलने वाली रेल गाड़ी के समय में भी थोड़े बदलाव किये गए हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि 05061 गोरखपुर-बढ़नी विशेष गाड़ी गोरखपुर से 06.45 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर से 08.10 बजे, नौगढ़ से 08.44 बजे तथा शोहरतगढ़ से 09.07 बजे छूटकर बढ़नी 09.50 बजे पहुंच रही है। इसी प्रकार 05062 बढ़नी-गोरखपुर विशेष गाड़ी बढ़नी से 17.20 बजे प्रस्थान कर शोहरतगढ़ से 17.50 बजे, नौगढ़ से 18.28 बजे तथा आनन्दनगर से 19.10 बजे छूटकर गोरखपुर 20.05 बजे पहुंच रही है।

गोरखपुर-बस्ती विशेष गाड़ी का भी समय बदला

05105 गोरखपुर-बस्ती विशेष गाड़ी गोरखपुर से 11.45 बजे प्रस्थान कर सहजनवा से 12.15 बजे तथा खलीलाबाद से 12.47 बजे छूटकर बस्ती 13.35 बजे पहुंच रही है। इसी प्रकार 05106 बस्ती-गोरखपुर विशेष गाड़ी बस्ती से 14.10 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 14.42 बजे तथा सहजनवा से 15.00 बजे छूटकर गोरखपुर 15.40 बजे पहुंच रही है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग