
गोरखपुर जिले की खजनी थाना प्रभारी अर्चना सिंह को SSP राज करन नैयर ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई सुधीर सिंह कांड और कानून-व्यवस्था में लगातार हो रही चूक के मद्देनजर की गई है। क्राइम ब्रांच में तैनात रहे उपनिरीक्षक अनूप सिंह को खजनी का नया थानेदार बनाया गया है।
अर्चना सिंह के बारे में अधिकारियों को लगातार कई शिकायतें मिल रही थी, इसी बीच खजनी थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई थी। विशेष रूप से भरोहिया कांड और सुधीर सिंह प्रकरण ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए। सुधीर सिंह और अंकुर शाही के बीच हुए विवाद के बाद सुधीर सिंह फरार हो गया, जिसकी गिरफ़्तारी में लापरवाही और ढील से पुलिस की साख पर बट्टा लगा। स्थानीय लोग भी अर्चना की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं थे। निरीक्षक अर्चना सिंह को पुलिस लाइंस स्थित महिला आरटीसी का वार्डन बनाया गया है। इसके अलावा रामगढ़ताल थाने में तैनात उपनिरीक्षक विवेक चतुर्वेदी को नखास, यहां तैनात रहे राकेश सिंह को पिपराइच के रमवापुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। सहजनवां थाने में तैनात उपनिरीक्षक संदीप को दुर्गाबाड़ी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। यहां तैनात रहे आशीष पांडेय को कुई बाजार चौकी का प्रभार मिला है।
Published on:
24 Jun 2025 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
