
पूर्वी यूपी और बिहार के लोगों को अब कश्मीर पहुंचना और आसान हो जाएगा। जैसा कि मालूम हो चिनाब नदी पर बने रेलवे ब्रिज को CRS (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) की हरी झंडी मिल जाने के बाद अब एनई रेलवे ने कश्मीर तक सीधी ट्रेन चलाने के लिए योजना पर अमल शुरू कर दी है।पूर्वोत्तर रेलवे की योजना छपरा से कटरा तक जाने वाली टीओडी ट्रेन को ही कश्मीर तक चलाने की है।
रेलवे के परिचालन विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। ज्यों ही बोर्ड से अनुमति मिलेगी इसके बाद फाइनल टाइम टेबल तैयार किया जाएगा।इसके बाद गोरखपुर से श्रीनगर तक ट्रेन चलाई जा सकेगी। फिलहाल अभी गोरखपुर से जम्मू तक दो ट्रेनें हैं। एक गोरखपुर से जम्मू और दूसरी कामख्या से कटरा वाया गोरखपुर है। अनुमानतः गोरखपुर से कटरा पहुंचने में 22 घंटे का समय लगता है। इसके बाद जिसे कश्मीर जाना होता उसके लिए सड़क मार्ग है जिसके द्वारा श्रीनगर पहुंचने में दस से बारह घंटे लगते है। अब चिनाव नदी पर पुल बन जाने से डायरेक्ट कश्मीर तक ट्रेन पहुंच जाएगी और यात्रा भी सुरक्षित और समय से होगी।
Published on:
02 Apr 2025 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
