15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गोरखपुर में रचित अस्पताल का कारनामा, मौत के बाद भी करते रहे इलाज का नाटक…परिजनों का हंगामा

गोरखपुर जिले में एक चर्चित हॉस्पिटल में सर्जरी के बाद युवक की मौत हो गई, जिसके बाद जम कर हंगामा हुआ। मृतक के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने घायल अमन को ICU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया।

Up news, gorakhpur, accident news, die in hospitals
फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

गोरखपुर जिले के बरगदही में एक बाइक एक्सीडेंट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि 8 जून को अमन सिंह बाइक दुर्घटना में घायल हो गया था, इसके सिर में चोट लगी थी। परिजनों ने उसे रचित अस्पताल में भर्ती कराया था जहां ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति कुछ नॉर्मल हो रही थी।

यह भी पढ़ें: पटाखा फैक्टरी में जोरदार धमाका, चार महिलाओं की दर्दनाक माैत, 9 लोग बुरी तरह जख्मी

ICU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट करने के बाद हुई युवक की मौत

रविवार सुबह परिजनों के कहने पर अमन को ICU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया। लेकिन कुछ ही समय बाद उसकी हालत बिगड़ गई और हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि स्थिति बिगड़ने पर भी अस्पताल ने समय पर सूचना नहीं दी। मृतक के पिता संदीप सिंह ने बताया कि जब भी अमन के बारे में पूछा जाता तो अस्पताल का स्टाफ उसके सोने की बात कह कर बात टाल देता था।

अस्पताल प्रबंधन ने डेथ सर्टिफिकेट देने से किया मना, 3.5 लाख खर्च पर परिजनों ने उठाए सवाल

शाम को परिजनों ने देखा तो अमन की नब्ज बंद हो चुकी थी और शरीर पीला पड़ गया था। अस्पताल ने मरीज को लखनऊ रेफर करने की बात कहकर परिजनों को बाहर कर दिया, इतना ही नहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि अमन का डेथ सर्टिफिकेट देने से भी मना कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि अमन के इलाज में अब तक 3.5 लाख रुपये खर्च हो चुके थे, न्यूरो केस होने के बावजूद गायनिक डॉक्टर रश्मि राय इलाज कर रही थीं जबकि अस्पताल में भर्ती के समय इलाज डॉक्टर रवि राय कर रहे थे। वहीं रचित अस्पताल के प्रबंधन ने लापरवाही से इनकार किया है। उनका कहना है कि मरीज को ICU में रखने की सलाह दी गई थी। परिजनों के आग्रह पर ही वार्ड में शिफ्ट किया गया, जिसका लिखित अनुरोध उनके पास है। डॉक्टरों के अनुसार, शिफ्टिंग के बाद दिल में ब्लीडिंग से मौत हुई। फिलहाल अमन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिजन रचित हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर लापरवाही का इल्जाम लगा रहे हैं

SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।