21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur News: ओवरटेक करने के चक्कर में कांवड़िए को मारी ठोकर, कार चालक ने लहराया तमंचा

Gorakhpur News: गोरखपुर वाराणसी हाईवे पर झूमते गाते जा रहे कांवरियों को एक कार ने टक्कर ने मार दी। टक्कर मारने के बाद कार में बैठे शख्स ने तमंचा भी लहराया।

2 min read
Google source verification
Kanwariya stumbles while trying to overtake

Gorakhpur News: सोमवार को शिव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए कांवड़िए शनिवार से ही पैदल निकल पड़े हैं। गोरखपुर से वाराणसी हाईवे पर भी कांवड़िए के जत्थे नाचते, गाते जा रहे थे। गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर सेवई बाजार के पास कार की चपेट में आकर एक कांवड़िया घायल हो गया, इसके बाद उसके साथियों ने कार को घेर लिया । आरोप है कि इसके बाद कार में बैठा एक युवक तमंचा निकालकर लहराने लगा। इससे कांवड़ियों का जत्था उग्र हो गया और कार में तोड़फोड़ करने लगा। पुलिस ने उन्हें शांत कराते हुए कार सवार पांच युवकों को हिरासत में लेकर थाने भिजवाया गया। घायल कांवड़िया का उपचार कराकर जत्थे को आगे रवाना किया। गाड़ी पर लिखे नंबर के अनुसार वह उत्तराखंड की बताई जा रही है।

सरयू से पानी लेकर पिपराइच स्थित मोटेश्वर मंदिर जा रहे थे
बड़हलगंज से सरयू का पानी लेकर कावड़ियों का जत्था पिपराइच स्थित शिव मंदिर जल चढ़ाने के लिए जा रहा था। शाम सात बजे वह बेलीपार के सेवई बाजार पहुंचे थे कि काले रंग की महिंद्रा एसयूवी की चपेट में आकर एक कांवड़िया घायल हो गया। इसके बाद आक्रोशित होकर उसके साथियों ने कार को घेर लिया और उसका शीशा तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान असलहे का प्रदर्शन भी किया गया। कार सवारों और कांवड़ियों के बीच विवाद की वजह से आधे घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाराज कांवड़ियों को शांत कराया।

पुलिस के अनुसार ये थी घटना
पुलिस के अनुसार गाड़ी अयोध्या का रहने वाला युवक चला रहा था। उसके साथ चार और युवक बैठे थे। यह सभी अयोध्या से कावड़ यात्रा देखते हुए यहां तक पहुंचे थे। थाना प्रभारी बेलीपार राशिद खान ने बताया कि कार सवार युवक डीजे संचालक हैं। कांवड़ियों के साथ चल रहे स्थानीय डीजे संचालक के कम पैसे में बुकिंग किए जाने की जानकारी लेने आए थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। कांवड़ियों के साथ कोई विवाद नहीं हुआ है। कार सवार एक युवक के पास से लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई है। जबकि कुछ लोगों का कहना है की कार को ओवरटेक करने के चक्कर में एक कांवड़िए के पैर में चोट लग गई। इस पर उसने कार सवार को रोक लिया। कार सवारों ने भी कुछ बोल दिया। इसके बाद कांवड़िए एकत्र हो गए और कार पर पथराव करने लगे। कार सवारों को हल्की चोट आई, तभी सुरक्षा में चल रहे पुलिस वाले आ गए और बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग