
फोटो सोर्स: पत्रिका गोरखपुर में मां और बहनों ने युवक को हत्या की, आर्केस्ट्रा डांसर से विवाह लगा नागवार
गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र के तिघरा रुद्रमन गांव में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां एक युवक को आर्केस्ट्रा डांसर से लव मैरिज करना परिजनों को इतना नागवार लगा कि मां और बहनों ने उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी।बुधवार को ही वह दिल्ली से पत्नी के साथ लौटा था। इस दौरान उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां, दो बहनों और एक भाई को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक तिघरा गांव के युवक अमित ने करीब दो साल पहले अनिता नाम की एक ऑर्केस्ट्रा डांसर से प्रेम विवाह किया था। इस शादी से उसकी मां मीरा देवी और परिवार के अन्य सदस्य नाराज थे। विरोध इतना था कि शादी के बाद अमित को गांव छोड़कर पत्नी के साथ दिल्ली जाना पड़ा। बुधवार को अमित अपनी पत्नी अनिता के साथ गांव लौटा और घर पहुंचा।
गेट पर पहुंचते ही मां और बहनों ने अंदर आने का विरोध करना शुरू कर दिया। इस पर अमित भी गुस्से में आकर जबरदस्ती अपनी पत्नी को लेकर अंदर जाने लगा। इसी बात को लेकर आपस में बहसबाजी शुरू हो गई। विवाद धीरे धीरे इतना बढ़ गया कि आपस में ही मारपीट शुरू हो गई। मां मीरा देवी, दोनों बेटियों और एक बेटे ने मिलकर अमित को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण वह मौके पर ही बेहोश हो गया। इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल है।
Published on:
26 Jun 2025 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
