2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime: गोरखुपर में माफिया ने वकील से मांगी रंगदारी, कहा- या तो जमीन दो या जान देने के लिए तैयार रहो

UP Crime: पुलिस पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि वकील प्रवीण श्रीवास्तव को धमकी देने के मामले में माफिया के नौकर छोटू को बुधवार को गोरखपुर पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

3 min read
Google source verification
 mafia-vinod-upadhyay-asked-for-extortion-from-the-lawyer-in-gorakhpur

माफिया विनोद उपाध्याय

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ जहां बुधवार को लखनऊ में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अधिकारियों के पेंच कस रहे थे। वहीं, उनके ही शहर गोरखपुर में माफिया वकील को रंगदारी के लिए धमकी दे रहे है। शहर के टॉप 10 माफियाओं में शामिल विनोद उपाध्याय उसके भाई संजय उपाध्याय व नौकर बाबू साहनी उर्फ छोटू समेत पांच लोगों के खिलाफ गुलरिहा पुलिस ने रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

जमीन औने-पौने दाम में बेच दो
गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के दाउदपुर के रहने वाले प्रवीण कुमार श्रीवास्तव अतिरिक्त जिला शासकीय अधिवक्ता अपराध रह चुके हैं। वह इस समय कैंसर के मरीज है, अपने इलाज के लिए उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी सलेमपुर उर्फ मुगलपुर मोगलहा में पुश्तैनी जमीन को बेचने के लिए कुछ लोगों से संपर्क किया।

इस जमीन पर माफिया भाईयों की भी नजर थी। इस बात का पता चलते ही की वकील साहब अपनी जमीन बेचना चाहते है। दोनों भाईयों ने उन्हें फोन करके धमकी देना शुरु कर दिया। एक दिन माफिया विनोद ने फोन कर कहा कि अपनी सभी जमीन औने-पौने दाम में बेच दो या प्रति प्लाट पांच-पांच लाख रंगदारी दो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। प्रवीण ने आरोप लगाया कि विनोद व उसके गुर्गे कई बार उनकी चहारदीवारी गिरा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

माफिया के खिलाफ लड़ चुके है केस
वकील प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि वह 17 अप्रैल, 2022 को भाइयों संग प्लाट पर गए। इस बात का पता चलते ही विनोद, उसका भाई संजय, नौकर छोटू व दो अज्ञात लोग वहां आए और गाली देते हुए जबरन जमीन बेचने के लिए दबाव बनाने लगे।प्रवीण कुमार श्रीवास्तव पूर्व एडीजीसी अपराध रहे हैं और माफिया के खिलाफ सरकार की तरफ से मुकदमा भी लड़ चुके हैं।

बुधवार को नौकर छोटू बिहार से गिरफ्तार
प्रवीण श्रीवास्तव की तरफ से शिकायत मिलने के बाद माफिया विनोद व उसके भाई समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि माफिया के नौकर छोटू को बुधवार को गोरखपुर पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर चुकी है और पूछताछ की जा रही है। छोटू से बरामद स्कार्पियो को सीज कर दिया गया है। जल्द ही माफिया विनोद उपाध्याय पर भी इनाम घोषित कर दिया जाएगा। इसके साथियों की भी तलाश की जा रही है। उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।

पहले भी जारी हो चुका है गिरफ्तारी वारंट
पुलिस ने बताया कि माफिया विनोद उपाध्याय व सुधीर सिंह पर पुराने एक मुकदमे में वारंट जारी हो चुका है। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। सुधीर सिंह पर वर्ष 2004 में आईपीसी की धारा 392 और 311 के तहत और विनोद उपाध्याय के विरुद्ध वर्ष 2010 में दर्ज हुए मुकदमे में वारंट जारी हुआ है। इसके बाद से ही क्राइम ब्रांच और शाहपुर थाने की पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। एसएसपी ने इनाम घोषित करने वाली फाइल आगे बढ़ा दी है। पुलिस के अनुसार सुधीर की नेपाल तो विनोद की लोकेशन राजधानी लखनऊ में मिल रही है।

यह भी पढ़ें: Atiq Ahmad: अतीक-अशरफ का चालीसवां आज, रस्म अदायगी के लिए कब्रिस्तान पहुंच सकती है शाइस्ता, STF तैनात

व्यापार को आगे बढ़ा रहा है विनोद
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक इस समय विनोद उपाध्याय पर 23 गंभीर मुकदमे दर्ज है। विनोद राजनीति का चोला भी पहन चुका है। एक पार्टी से राजनीति करते हुए भी वह अपराध में लिप्त पाया गया था, तब पार्टी ने उसे बाहर का रास्ता दिखाया था। सूत्रों के अनुसार विनोद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक अपना काम फैला रहा है। वहां पर वह जमीन और अन्य बिजनेस में अपना पैसा लगाया है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग