scriptMafia Vinod Upadhyay asked for extortion from the lawyer in Gorakhpur | UP Crime: गोरखुपर में माफिया ने वकील से मांगी रंगदारी, कहा- या तो जमीन दो या जान देने के लिए तैयार रहो | Patrika News

UP Crime: गोरखुपर में माफिया ने वकील से मांगी रंगदारी, कहा- या तो जमीन दो या जान देने के लिए तैयार रहो

locationगोरखपुरPublished: May 25, 2023 01:20:14 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

UP Crime: पुलिस पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि वकील प्रवीण श्रीवास्तव को धमकी देने के मामले में माफिया के नौकर छोटू को बुधवार को गोरखपुर पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

 mafia-vinod-upadhyay-asked-for-extortion-from-the-lawyer-in-gorakhpur
माफिया विनोद उपाध्याय
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ जहां बुधवार को लखनऊ में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अधिकारियों के पेंच कस रहे थे। वहीं, उनके ही शहर गोरखपुर में माफिया वकील को रंगदारी के लिए धमकी दे रहे है। शहर के टॉप 10 माफियाओं में शामिल विनोद उपाध्याय उसके भाई संजय उपाध्याय व नौकर बाबू साहनी उर्फ छोटू समेत पांच लोगों के खिलाफ गुलरिहा पुलिस ने रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.