UP Crime: गोरखुपर में माफिया ने वकील से मांगी रंगदारी, कहा- या तो जमीन दो या जान देने के लिए तैयार रहो
गोरखपुरPublished: May 25, 2023 01:20:14 pm
UP Crime: पुलिस पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि वकील प्रवीण श्रीवास्तव को धमकी देने के मामले में माफिया के नौकर छोटू को बुधवार को गोरखपुर पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।


माफिया विनोद उपाध्याय
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ जहां बुधवार को लखनऊ में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अधिकारियों के पेंच कस रहे थे। वहीं, उनके ही शहर गोरखपुर में माफिया वकील को रंगदारी के लिए धमकी दे रहे है। शहर के टॉप 10 माफियाओं में शामिल विनोद उपाध्याय उसके भाई संजय उपाध्याय व नौकर बाबू साहनी उर्फ छोटू समेत पांच लोगों के खिलाफ गुलरिहा पुलिस ने रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।