
बिना वेरिफिकेशन के घर में न रखें नौकर, इस शहर में लगातार नौकरानियां घर में लगा रही हैं सेंध
महानगर के शिवाजी नगर कालोनी के रहने वाले आर्किटेक्ट के घर में चोरी उनकी नौकरानी ने ही कराई थी। सीसी कैमरा फुटेज की मदद से चोरी करने वाले युवक की पहचान हो गई है। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली नौकरानी के साथ ही चोरी करने और गहने बिकवाने वाले आरोपितों को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।
इनके कब्जे से चोरी हुए करीब 15 लाख रुपये कीमत के सभी गहने बरामद हुए हैं। दोपहर बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने गुरुवार की दोपहर अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि शिवाजीनगर कालोनी में रहने वाले आदित्य सिंह आर्किटेक्ट हैं। उनकी पत्नी निजी बैंक में डिप्टी मैनेजर हैं। घर में वह पत्नी व माता-पिता के साथ रहते हैं। 10 मार्च को उनके माता-पिता किसी काम से लखनऊ चले गए।
पति-पत्नी भी घर पर नहीं थे। तभी मौका देखकर युवक घर में घुस गया। आलमारी खोलकर उसमें रखे गहने निकाल फरार हो गया। आदित्य ने घर में काम करने वाली नौकरानी रंजू व कविता पर संदेह जताते हुए चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। सीसी कैमरा फुटेज देखने पर घर से निकलते हुए एक युवक दिखा।
फुटेज व सर्विलांस की मदद से रामगढ़ताल थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने गुरुवार की सुबह रानीबाग के पथरा में रहने वाले अमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आर्किटेक्ट के बगल में उसकी बुआ रहती हैं, जिनके घर आते-जाते उसकी जान-पहचान नौकरानी कविता से हो गई।
उसी ने घर में रखे गहने व स्वजन के बाहर होने की सूचना दी थी। गहने चुराने के बाद अमन ने अपने सहयोगी डांगीपार के पकवा चौराहे पर रहने वाले चंदन वर्मा की मदद से इसे बेचा है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी हुए सभी गहने बरामद कर लिए। एसएसपी ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर के हथौड़ी, सहजन की मूल निवासी कविता पिछले छह वर्ष से रानीबाग में रहती है। नौकरी पर रखने के बाद आर्किटेक्ट ने सत्यापन नहीं कराया था।
Published on:
15 Mar 2024 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
