
फर्जी पासपोर्ट पर चला गया थाईलैंड, लुक आउट नोटिस जारी होने पर धराया
गोरखपुर का युवक फर्जी पासपोर्ट पर थाईलैंड की यात्रा करके लौट रहा था , उसे लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया। जिले की पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर शनिवार को लेकर जिले में आई। आरोपी गोरखपुर के बड़हलगंज थाने के सरया खास का निवासी है।उसने संतकबीरनगर के फर्जी पते से पासपोर्ट जारी करा लिया था।
एसपी सत्यजीत गुप्ता ने पासपोर्ट सत्यापन में अनियिमतता की शिकायत पर जांच कराई थी। जांच में पता चला कि 47 लोग गलत नाम पते पर पासपोर्ट बनवा कर विदेश चले गए हैं। इनके खिलाफ पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। पांच अप्रैल को लखनऊ एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने फर्जी पासपोर्ट के सहारे थाईलैंड से लौटने वाले आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी विकास कुमार सिंह उर्फ रोशन सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सरया खास पोस्ट सिधेगौर थाना बड़हलगंज, गोरखपुर है।
संतकबीरनगर के पते पर बनाया था फर्जी पासपोर्ट, फर्जी पासपोर्ट पर थाईलैंड की यात्रा करके लौटने वाले गोरखपुर के युवक को लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया। पकड़े गए वांछित अरविंद कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी इमिलडीहा थाना कोतवाली, संतकबीरनगर के पते से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था।
इसका द्वितीय नाम पता गुलशन अंसारी पुत्र सदरुदीन अंसारी निवासी जगदौर थाना निचलौल महराजगंज अंकित है। सूचना पर बरदहिया चौकी इंचार्ज पवन कुमार लखनऊ से से ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपी को लेकर लौटे। एसपी ने बताया कि अभी तक इस प्रकरण में 11 से अधिक लोग जेल भेजे जा चुके हैं।
Published on:
07 Apr 2024 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
