29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रमिकों के लिये खुशखबरी, रेलवे रोज़गार देने की शुरू की कवायद, बनने लगी सूची

अपना वादा पूरा करते हुए रेलवे ने बेरोज़गार होकर लौटे श्रमिकों को रोज़गार मुहैया कराने की कवायद शुरू कर दी है। रेलवे ने पहले उनके घर पहुंचने का ज़रिया बनी और अब उन श्रमिकों को रोज़गार देने का खाका भी तैयार कर लिया गया है। जल्दी ही बाहर से आए श्रमिकों को उनके ज़िले में ही रोज़गार दिलाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Railway: किसानों को आ रही यह समस्या, रेलवे में इस वैकल्पिक व्यवस्था से होगी परेशानी दूर

Railway: किसानों को आ रही यह समस्या, रेलवे में इस वैकल्पिक व्यवस्था से होगी परेशानी दूर

गोरखपुर. कोरोना महामारी और लॉक डाउन की मार झेलकर अपने घरों को पहुंचे श्रमिकों की मदद के लिये रेलवे आगे आया है। अपना वादा पूरा करते हुए रेलवे ने बेरोज़गार होकर लौटे श्रमिकों को रोज़गार मुहैया कराने की कवायद शुरू कर दी है। रेलवे ने पहले उनके घर पहुंचने का ज़रिया बनी और अब उन श्रमिकों को रोज़गार देने का खाका भी तैयार कर लिया गया है। जल्दी ही बाहर से आए श्रमिकों को उनके ज़िले में ही रोज़गार दिलाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम एलसी त्रिवेदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये सभी विभागाध्यक्षों को इस सिलसिले में तत्काल कदम उठाने को भी कह दिया है।

दरअसल लॉक डाउन से जहां श्रमिकों का रोज़गार छिन गया, वहीं फैक्ट्रियों और निर्माणाधीन परियोजनाओं का काम भी श्रमिक न होने के चलते ठप पड़ गया। रेलवे की भी निर्माणाधीन परियोजनाओं पर भी इसका ज़बर्दस्त असर पड़ा। ऐसे में रेलवे ने अपने ज़िलों और शहरों को लौटे श्रमिकों को लेकर इस तरह प्लान तैयार किया जिससे श्रमिकों को उनके ज़िले में ही रेल परियोजनाओं में काम मिल जाय और काम भी दोबारा चालू हो जाय।

विडियो कान्फ्रेंसिंग के ज़रिये जीएम एलसी त्रिवेदी ने सभी विभागाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि मुख्यालय और मंडल के अन्तर्गत जीतने भी प्रोजेक्ट चल रहे हों, उनमें अवश्यकता के आधार पर लौटे हुए श्रमिकों को रोज़गार उपलब्ध कराया जाय। जीएम के निर्देश के बाद abtak 1060 श्रमिकों की सूची तैयार की गयी है। एनईआर के विभिन्न क्षेत्रों में 23 प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इन्हीं में पहले फेज़ में 1060 श्रमिकों को रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही लखनऊ वाराणसी और इज़्ज़तनगर मंडल द्वारा मनरेगा के तहत पटरियों के किनारे काम दिलाने के लिये भी सूची तैयार की जा रही है।