गोरखपुर

“मिशन खिलखिलाहट” जब CDO पहुंचे एक वर्ष की आन्वी के घर, मां को सौंपे पोषण पोटली…

संभव अभियान के दौरान मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर शाश्वत त्रिपुरारी ने गोद लिए हुए कुपोषित बच्चे के घर भ्रमण कर पोषण पोटली प्रदान किया

2 min read
Jul 25, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, CDO ने पोषण पोटली माह का किया शुभारंभ

बाल विकास विभाग द्वारा माह जून से सितम्बर तक चलने वाले संभव अभियान के दौरान जनपद में आंगनवाड़ी केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि के माध्यम से पोषण अभिवृद्धि को लेकर निरंतर सामुदायिक गतिविधियों के आयोजन कराए जा रहे हैं।इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, जिला कार्यकम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा ने सिविल लाइंस में एक कैंप लगाकर अपने समक्ष बच्चों और गर्भवती धात्री का वजन कराया।

ये भी पढ़ें

IMD said about WIFHA: विफा का अगले तीन दिनों तक रहेगा बारिशों का मौसम, 28 जुलाई से 3 अगस्त तक बारिश

CDO पहुंचे गोद ली हुई बच्ची के घर

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोद ली गई सिविल लाइंस में रहने वाली बच्ची आन्वी पासवान की उम्र एक वर्ष दो माह है और वजन 6.9 किलोग्राम है, उसकी लंबाई 75 सीएम है, बच्ची के पिता अशोक पासवान प्राइवेट काम करते हैं और माता गंगोत्री गृहिणी हैं।

मां को दिए पोषण पोटली

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्ची की माता को पोषण पोटली प्रदान किया गया जिसमे दाल, दलिया, तेल के अलावा मूंगफली, सोया बड़ी, सहजन, फल आदि थे। इस दौरान डीपीओ अभिनव मिश्रा के अलावा यूनिसेफ़ से सुरेश तिवारी, मुख्य सेविका मोहित सक्सेना, आंगनबाड़ी सुनीता त्रिपाठी एवं सहायिका सुधा देवी मौजूद थी।

अति कुपोषित बच्चों के लिए चल रहा है “मिशन खिलखिलाहट”

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की जनपद में अति कुपोषित बच्चों को लेकर एक विशेष पहल “मिशन खिलखिलाहट” चलाया जा रहा है जिसमे अधिकारी अति कुपोषित बच्चों को स्वेच्छा से गोद लेकर उन्हें समय समय पर न सिर्फ पोषण पोटली प्रदान करते हैं बल्कि उनके स्वास्थ्य और पोषण संवर्धन संबंधी परामर्श भी देते रहते हैं।

संभव अभियान की सफलता को लेकर जिले में चल रहा है अभियान

माह जून से सितम्बर तक चलने वाले संभव अभियान के अंतर्गत मातृ पोषण, अति कुपोषित बच्चों के पोषण संवर्धन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिसमे बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती धात्रियों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।इस हेतु मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जनपद स्तरीय कार्यशाला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कराया गया था. साथ ही पूरे जनपद में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का भी संवेदीकरण किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें

वृंदावन की कुंज गलियों में घूम रहा था ‘अफसर’, लोगों ने बुला ली पुलिस, ID कार्ड देखते ही उड़े होश

Published on:
25 Jul 2025 07:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर