
गोरखपुर जिले में मंगलवार की सुबह में चौरीचौरा थानाक्षेत्र के मुहम्मदपुर खास गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। इस गांव के रहने वाले सूरज सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह अपनी बाइक से निकले थे, सुबह करीब 7 बजे अचानक मौसम बदल गया और जोरदार बिजली कड़की और चंद सेकेंड में बिजली सीधे सूरज सिंह पर गिरी। बिजली की चपेट में आने से सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद कोहराम मच गया। सूरज के परिवार में उनकी पत्नी, छोटे बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता हैं।
घटना की सूचना मिलते ही चौरीचौरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौरी चौरा थानेदार वेद प्रकाश शर्मा ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। युवक की मौत की सूचना पर मंगलवार को चौरीचौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि सेना की तैयारी कर रहे नौजवान की मौत दुखद है। वे पीड़ित परिवार के साथ पूरी प्रतिबद्धता से खड़े हैं। उन्होंने शासन स्तर से परिवार की मदद करवाने का वादा किया।इस अवसर पर क्षेत्र के कई लोग उपस्थित रहे।
Published on:
20 May 2025 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
