2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह की दौड़ बनी काल, युवक पर गिरी आकाशीय बिजली…दर्दनाक मौत

गोरखपुर में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक कुदरती हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की चंद सेकंड में ही बुरी तरह झुलस जाने से मौत हो गई।परिजनों के मुताबिक युवक घर से बाहर सुबह दौड़ लगाने के किए सुबह ही निकला था को तेज आवाज के साथ बिजली कड़की।

less than 1 minute read
Google source verification

गोरखपुर जिले में मंगलवार की सुबह में चौरीचौरा थानाक्षेत्र के मुहम्मदपुर खास गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। इस गांव के रहने वाले सूरज सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह अपनी बाइक से निकले थे, सुबह करीब 7 बजे अचानक मौसम बदल गया और जोरदार बिजली कड़की और चंद सेकेंड में बिजली सीधे सूरज सिंह पर गिरी। बिजली की चपेट में आने से सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद कोहराम मच गया। सूरज के परिवार में उनकी पत्नी, छोटे बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता हैं।

यह भी पढ़ें: बलिया में दर्दनाक प्रेम कहानी: वीडियो कॉल पर प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर, सगाई से पहले युवती की मौत

तेज आवाज के साथ चमकी बिजली, चंद सेकंड में ही झुलसा युवक

घटना की सूचना मिलते ही चौरीचौरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौरी चौरा थानेदार वेद प्रकाश शर्मा ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। युवक की मौत की सूचना पर मंगलवार को चौरीचौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि सेना की तैयारी कर रहे नौजवान की मौत दुखद है। वे पीड़ित परिवार के साथ पूरी प्रतिबद्धता से खड़े हैं। उन्होंने शासन स्तर से परिवार की मदद करवाने का वादा किया।इस अवसर पर क्षेत्र के कई लोग उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग