13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहलगाम आतंकी हमले की सांसद रवि किशन ने की घोर निंदा, शोक संतप्त परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना

जम्मू कश्मीर हे पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हिंदुओं के नरसंहार पर गोरखपुर सदर सांसद रविकिशन काफी द्रवित हैं। इस कायराना कृत्य पर सांसद ने पीड़ितों के परिवार से सहानभूति दिखाई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त करते हुए गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा है कि निर्दोष नागरिकों के खिलाफ हिंसा के ऐसे कृत्य पूरी तरह से अमानवीय और निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस हमले से अत्यंत दुखी और क्षुब्ध हूँ। मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। पूरा देश इस मुश्किल घड़ी में आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट है और इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ खड़ा है।

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: 27 निर्दोषों की हत्या से लोगों में गुस्सा, अमित शाह पहुंचे कश्मीर

मंगलवार दोपहर पहलगाम में हुआ आतंकी हमला

आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।