31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP के इस जिले में CM योगी ने किया NCC प्रशिक्षण एकेडमी का शिलान्यास

CM ने कहा, अगर कोई व्यक्ति या संस्था की तरफ से प्रयास किया जाता है तो सरकार दो कदम आगे बढ़कर सहयोग करती है। NCC ट्रेनिंग एकेडमी के लिए गोरखपुर मुख्यालय ने ऐसा ही प्रयास किया। देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य होने के चलते यूपी के लिए इस एकेडमी का अपना महत्व होगा।

2 min read
Google source verification
UP के इस जिले में CM योगी ने किया NCC प्रशिक्षण एकेडमी का शिलान्यास

UP के इस जिले में CM योगी ने किया NCC प्रशिक्षण एकेडमी का शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 55 करोड़ से 10 एकड़ में निर्मित होने वाली एन.सी.सी. प्रशिक्षण एकेडमी का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, NCC युवाओं के जीवन का हिस्सा बन सके, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यही विजन है। इस दृष्टिकोण से युवाओं को अनुशासन का व्यावहारिक ज्ञान देने में NCC की महत्वपूर्ण भूमिका है। सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर के सिक्टौर (तालकंदला) में NCC (नेशनल कैडेट कोर) ट्रेनिंग एकेडमी का भूमि पूजन और शिलान्यास करने के बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। NCC ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर की ट्रेनिंग एकेडमी का निर्माण 10 एकड़ क्षेत्रफल में 55 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।

NCC को आज के युवाओं के जीवन का हिस्सा बनाना ही PM का विजन

उन्होंने कहा, 1948 में संसद के एक अधिनियम से गठित NCC युवाओं को एकता और अनुशासन के लिए प्रेरित करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है। NCC को आज के युवाओं के जीवन का हिस्सा बनाना PM मोदी का विजन है।उनके विजन को मिशन मोड पर आगे बढ़ाने के लिए गोरखपुर में NCC ट्रेनिंग एकेडमी की स्थापना की जा रही है। यह एकेडमी एकता और अनुशासन की वह पाठशाला बनेगी, जहां से सामाजिक एकता के माध्यम से राष्ट्रीय एकात्मकता को मजबूत किया जाएगा।

CM ने कहा, अगर कोई व्यक्ति या संस्था की तरफ से प्रयास किया जाता है तो सरकार दो कदम आगे बढ़कर सहयोग करती है। NCC ट्रेनिंग एकेडमी के लिए गोरखपुर मुख्यालय ने ऐसा ही प्रयास किया। देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य होने के चलते यूपी के लिए इस एकेडमी का अपना महत्व होगा।उन्होंने कहा, NCC ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर में आने वाले 11 जिलों में से 4 जिले सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच आकांक्षी जनपद हैं। एनसीसी एकेडमी में प्रशिक्षित युवा इन जिलों को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

एकता और अनुशासन आदर्श वाक्य वाले एनसीसी ग्रुप गोरखपुर, यूपी के पूर्वी भाग के 11 जिलों का प्रतिनिधित्व करता है। इसमें देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोडा, बलरामपुर, श्रावस्ती एवं बहराइच शामिल हैं।