6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Big Breaking: गोरखपुर से काठमांडू जा रही बस नदी में गिरी, 15-20 यात्रियों की मौत, 45 सीटर बस में सवार थे 42 यात्री

Nepal Bus Accident: यूपी के गोरखपुर से पर्यटकों को लेकर नेपाल जा रही बस शुक्रवार को पोखरा से काठमांडू के बीच तनहु जिले के अबुखैरेनी में मार्स्यांगडी नदी में गिर गई। हादसे में अभी तक 15 लोगों की मौत की सूचना है। इस बस में कुल 43 लोग सवार थे।

2 min read
Google source verification
Nepal Bus Accident: गोरखपुर से काठमांडू जा रही बस नदी में गिरी, 15 यात्रियों की मौत, 45 सीटर बस में सवार थे 42 यात्री

Nepal Bus Accident: गोरखपुर से काठमांडू जा रही बस नदी में गिरी, 15 यात्रियों की मौत, 45 सीटर बस में सवार थे 42 यात्री

Nepal Bus Accident: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पर्यटकों को लेकर नेपाल जा रही एक टूरिस्ट बस शुक्रवार को पोखरा से काठमांडू के बीच तनहु जिले के अबुखैरेनी में मार्स्यांगडी नदी में गिर गई। हादसे में 15-20 यात्रियों की मौत की सूचना है। जबकि बाकी लापता हैं। इस बस में कुल 42 लोग सवार थे। सभी यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले थे। बस गोरखपुर के केसरवानी ट्रैवल्स की बताई जा रही है। बस का ड्राइवर मुर्तजा गोरखपुर का रहने वाला था। हादसे में उसकी भी मौत हो गई है।

पुलिस की सूचना पर सशस्‍त्र बलों ने शुरू किया रेस्‍क्यू

तनहु के एसपी बीरेंद्र शाही ने बताया कि मार्सयांगडी नदी में बस अंबुखैरेनी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 स्थित ऐन पहरा से नदी में गिर गई। स्थानीय पुलिस कार्यालय के निरीक्षक अबू खैरेनी में मौके पर पहुंच गए हैं। सेना और सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया है। पोखरा से काठमांडू जाने वाली बस नम्बर यूपी 53 एफटी 7633 बताया गया है।

यह भी पढ़ें : स्कूल का छज्जा गिरने से डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल, मचा हड़कंप

बस में चालक-परिचालक समेत 42 लोगों के सवार होने की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस राहत बचाव के लिए पहुच गयी है। नेपाल पुलिस ने बताया कि बचाव कार्य चल रहा है। अब तक की जानकारी के मुताबिक बस में सवार सभी यात्री महाराष्ट्र के हैं। करीब 25 यत्रियों का अभी पता नही चल पा रहा है।

गोरखपुर से बुक की गई थी बस

बताया जा रहा है कि चारू नामक व्यक्ति ने गोरखपुर शहर में बाबिना होटल के बगल में स्थित केशरवानी ट्रेवल्स से बस को बुक किया था। महाराष्ट्र के सभी यात्री इलाहाबाद से बस में सवार हुए थे। सभी यात्री पहले चित्रकूट गए फिर वहां से गोरखपुर होते हुए नेपाल गए थे। कुल तीन बस बुक कराई गई थी। पर्यटकों के दल में कुल 110 लोग थे। जिस बस की दुर्घटना हुई है वह 45 सीट की है। इसमें 42 यात्री सवार थे। भारतीय दूतावास के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस सड़क हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। हालांकि अभी इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।