20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर के जरिए नेपाल की बिजली घरों में पूरी की जाएगी कमी, जगमगा उठेंगे दर्जनों गांव

नेपाल और भारत का रिश्ता काफी पुराना है। वहीं अब इस रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए एक खास कदम उठाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
gorakhpur_news.jpg

नेपाल और भारत के बीच संबंध को और मजबूत करने का एक और कदम उठाया जा रहा है। नेपाल से कई टूरिस्ट भारत आते-जाते रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोरखपुर के जरिए अब नेपाल के दो दर्जन से ज्यादा बिजली घरों की आपूर्ति का पहला ट्रायल 10 नवंबर को होगा।

बिजली आदान-प्रदान की सहमति
पिछले साल, दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने बिजली आदान-प्रदान को लेकर सहमति जताई थी। इसके बाद, गोरखपुर ट्रांसमिशन को बड़ी जिम्मेदारी मिली और अब नेपाल को बिजली पहुंचाने के लिए तैयारी पूरी की गई है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से लखनऊ का सफर हुआ आसान, केवल साढ़े तीन घंटे में तय करें सफर; जानें डिटेल्स


नौतनवा ट्रांसमिशन से बिजली घर तक
मार्च 2023 में शुरू हुए इस परियोजना में लगभग 7 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। नौतनवा और मैनिहवा ट्रांसमिशन बिजली घर के बीच डबल सर्किट लाइन का निर्माण हो गया है, जिसकी क्षमता 400 एम्पीयर है। इससे नेपाल के दो दर्जन बिजली घरों को बिजली मिलेगी।


यह भी पढ़ें:यूपी में इस महीने बंपर छुट्टियां, स्कूल से लेकर दफ्तर रहेंगे बंद, जानें लिस्ट


एनर्जी एक्सचेंज का आयोजन
इस ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण का काम मार्च 2023 में शुरू हुआ था। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब 10 नवंबर को इसका पहला ट्रायल होगा। बिजली आपूर्ति को लेकर नौतनवा ट्रांसमिशन से नेपाल के मैनिहवा ट्रांसमिशन तक लाइन बनकर तैयार है, जिससे एक नए एनर्जी एक्सचेंज का आयोजन होगा।




बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग