17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur News: रंगबाजी दिखाने पर नेताजी की हुई धुनाई, आधे दाम पर मांग रहे थे नारियल पानी

Gorakhpur News: नारियल पानी के दाम को लेकर भाजयुमो नेता के पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि नेताजी ने दुकानदार के घर की महिला का हाथ पकड़ लिया था।

2 min read
Google source verification
Netaji beaten after asking for coconut water at half price Gorakhpu

गोरखपुर में रंगबाजी करने पर भाजयुमो नेता की पिटाई का मामला सामने आया है।

गोरखपुर में नशे में धुत एक नेता की रंगबाजी उसके लिए भारी पड़ गई। आरोप है कि भाजयुमो का एक नेता अपने साथियों के साथ मुख्य बाजार इंदिरा स्थित बाल बिहार के पास नारियल पानी के ठेले पर रौब जमाकर रोजाना आधे दाम में देने का दबाव बना रहा था। इस बीच उसने नारियल वाले के परिवार की औरत का हाथ पकड़ लिया। इस पर आसपास के लोग और दुकानदार ने नेताजी का विरोध किया। नशे में धुत नेताजी उनसे भी उलझ गए। मामला बढ़ने पर भीड़ ने नेता जी की पिटाई कर दी।

भाजयुमो के जिला पदाधिकारी पद पर हैं नेताजी
मामला बुधवार की रात साढ़े आठ बजे का है। भाजयुमो के एक जिला पदाधिकारी नारियल पानी की दुकान पर मनमाने भाव में नारियल पानी पीने का दबाव बना रहे थे। आरोप है कि नशे में खुद को सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा बताते हुए धौंस भी देने लगे। नारियल पानी के बाद दाम के बदले आधी रकम दुकानदार को दे रहे थे। मना करने पर खुद का परिचय देते हुए रौब जमाना शुरू कर दिया और दुकानदार के घर की महिला का हाथ पकड़ लिए।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: रिंकू सिंह को जल्द ही मिलेगी खुशखबरी, इस पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

महिला का हाथ पकड़ने पर हुई पिटाई
जब दुकानदार ने विरोध किया तो नेताजी ने गालियां देनी शुरू कर दी। शोर सुनकर पहुंचे दुकानदार और राहगीरों ने जब सारी बात जानी तो नेताजी को पकड़कर धुनाई कर दी। सुचना पर कैंट थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस से भी उनकी नोकझोंक होने लगी। इसके बाद उन्हें और उनके एक समर्थक को पुलिस कैंट थाने लेकर आई।

पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा
मामला चूंकि सत्ताधारी दल से जुड़ा था, इसलिए पैरवी भी आने लगी। बाद में दोनो पक्षों में समझौता करा दिया गया। कैंट इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा ने बताया कि नारियल पानी के दाम को लेकर घटना हुई थी। किसी ने तहरीर नहीं दी। दोनों पक्ष लिखा-पढ़ी के बाद समझौता कर लिए। भविष्य में इस तरह का मामला नहीं हो चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।