
संजय निषाद ने कहा कि जिन लोगों को होली के रंगों से परेशानी है वे देश छोड़कर चले जाएं। साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर भी चर्चा की।
संजय निषाद ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता समाज में फूट डालना चाहते हैं और लोगों को गले मिलने से रोक रहे हैं। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को गलत दिशा में बहकाया जा रहा है, जबकि वे भी इसी देश के नागरिक हैं। अगर किसी को रंगों से परहेज है, तो उसे घर के बजाय देश छोड़ देना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा लोगों को जोड़ने और समाज के हित में काम करने का प्रयास करती है। उन्होंने अस्थिरता फैलाने वाली किसी भी साजिश को विफल करने की बात कही। उन्होंने कहा, “जुमा पढ़ने वाले भी गले मिलते हैं और होली मनाने वाले भी। ये त्योहार गले मिलने और खुशी बांटने का प्रतीक है। अलग-अलग रंगों का उपयोग हर कोई करता है लेकिन कुछ लोग जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं।”
संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “हमने अखिलेश यादव समेत विपक्ष के नेताओं को मिठाई भेजी है। पक्ष-विपक्ष सभी को खुशहाली की कामना करनी चाहिए क्योंकि होली खुशी और सौहार्द का पर्व है।”
Published on:
13 Mar 2025 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
