13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur bye election 2018 गोरखपुर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का आगाज आज से

20 फरवरी तक उपचुनाव लड़ने के लिए नामांकन हो सकेगा

2 min read
Google source verification
विभिन्न दलों के चुनाव निशान

विभिन्न दलों के चुनाव निशान

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एमएलसी बनने के बाद से रिक्त हुई गोरखपुर संसदीय सीट के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। मंगलवार से ही पूरे जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। 11 मार्च को इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं।
सांसद रहे योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर संसदीय सीट से इस्तीफा दे दिया था। इस इस्तीफे के बाद से गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में सांसद का सीट रिक्त हो गया था। इसके साथ ही चुनाव की कवायद तेज हो गई थी। लेकिन तारीखों के ऐलान में देरी होने की वजह से विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर हो रहा था। चुनाव आयोग पर भी सत्ता पक्ष के इशारे पर काम करने का आरोप लगने लगा था। विपक्ष सरकार पर चुनाव से दूर भागने का आरोप लगा रहा था। हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर लगातार चुनाव की तैयारियांे का दावा किया जा रहा था। बीते शुक्रवार को आयोग द्वारा चुनाव की तिथियों के ऐलान के बाद राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई।

यह है उपचुनाव का पूरा कार्यक्रम

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 13 फरवरी से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगा। 20 फरवरी तक नामांकन दाखिल होगा। 21 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 23 फरवरी को नामांकन करने वाले प्रत्याशी अपनी प्रत्याशिता वापस कर सकेंगे। 11 मार्च को वोटिंग होगी। 14 मार्च को वोटों की गिनती होगी।

13 फरवरीः आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू
13 फरवरीः नामांकन प्रक्रिया की शुरूआत
20 फरवरीः नामांकन करने की अंतिम तिथि
21 फरवरीः नामांकन पत्रों की जांच
23 फरवरीः नामांकन वापसी और सिंबल एलाॅटमेंट
11 मार्चः मतदान
14 मार्चः मतों की गिनती और परिणामों का ऐलान
16 मार्चः उपचुनाव की प्रक्रिया पूर्ण


करीब साढ़़े 19 लाख मतदाता चुनेंगे गोरखपुर का सांसद

गोरखपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में 2141 बूथों पर 19.49 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आज से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया को कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट में संपन्न कराया जाएगा।

तीन वाहन से अधिक लेकर नहीं आएंगे

नामांकन करने वाले प्रत्याशी तीन वाहन से अधिक लेकर कलेक्ट्रेट में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। राजनीतिक दल के प्रत्याशी को नामांकन के लिए एक प्रस्तावक, जबकि निर्दल को 10 प्रस्तावकों को लाना होगा। 11 बजे से चार बजे शाम तक नामांकन किया जा सकता है।

इधर से न जाएं तो बेहतर होगा

उपचुनाव के लिए आज से शुरू नामांकन के लिए 13 फरवरी से 20 तक सुबह नौ बजे से तीन बजे तक कलेक्ट्रेट कचहरी की तरफ वाहनों का डायवर्जन रहेगा। टाउन हॉल तिराहा से कचहरी चैराहा की तरफ आने वाले वाहन तमकुही तिराहा होकर जाएंगे। तमकुही तिराहा से कचहरी चैराहा के सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित कर दिया गया है। ये वाहन हरिओम नगर, अम्बेडकर चैराहा होकर अपने जाएंगे। कचहरी चैराहा से शास्त्री चैक की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन कचहरी चैराहा से तमकुही टाउन हॉल होकर जाएंगे।