गोरखपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सहजनवां थाना क्षेत्र में एक महिला अपने जीजा के साथ बार-बार घूमने जाती थी। पति ने जब इसका विरोध किया तो पत्नी और उसके जीजा ने मिलकर उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पति ने थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल इस घटना के बाद चर्चाओं का भी बाजार गर्म है।
जानकारी के मुताबिक सहजनवां थाना क्षेत्र के भीटी रावत गांव के निवासी सच्चितानंद यादव ने पत्नी और उसके जीजा पर चाकू से हमले का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2019 में गुलरिहा थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी का व्यवहार कुछ बिगड़ा हुआ था। वह किसी न किसी बहाने अपने बहन के घर चली जाती थी।
कई दिनों तक यह सिलसिला चला तो पति ने जासूसी करनी शुरू की तो पता चला कि वह बहन के यहां जा कर अक्सर अपने जीजा राममिलन यादव के साथ ही समय बिताती थी।सच्चितानंद ने बताया कि जब उसे सारा राज मालूम चल गया तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। इससे खार खाकर उसकी पत्नी और उसके जीजा ने डंडे के साथ पीटने के बाद उन पर चाकुओं से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सहजनवां इंस्पेक्टर ने बताया कि महेश कुमार चौबे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पत्नी प्रीति यादव और साढूं राममिलन यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इधर गांव में लोग जीजा और साली के प्रेम कहानी को लेकर चर्चाओं का भी बाजार गर्म हो गया।
Published on:
23 Jun 2025 03:58 pm