26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर एयरपोर्ट पर अब 24 घंटे मिलेगी यह विशेष सुविधा, फील गुड महसूस करेंगे यात्री

गोरखपुर एयरपोर्ट पर जल्द ही मेडिकल इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध होगी। इस केंद्र के खुलने पर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत रहेगी। मेडिकल केंद्र का जल्द ही विधिवत उद्घाटन होगा।

2 min read
Google source verification

गोरखपुर सिविल एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी। इसके तहत अगर किसी भी यात्री को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होती है तो उसे आसानी से फर्स्ट एड मिल सकेगा। इस पहल के तहत एयरपोर्ट परिसर में एक प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किया गया है, जहां 24 घंटे स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सहयोग से शुरू किया गया यह केंद्र न केवल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा, बल्कि सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार भी करेगा।यह कार्यक्रम यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देश पर हुई है।

यह भी पढ़ें: प्याज से भरी पिकअप में ठूसे गए थे गौवंश… चेकिंग करते ही पुलिस और बदमाशों में चलने लगी गोलियां…दो बदमाश घायल

एयरपोर्ट पर बनेगा मेडिकल सेंटर, जल्द हो उद्घाटन

CMO डॉ. राजेश झा ने बताया कि डिप्टी सीएम के निर्देशों के बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से समन्वय स्थापित किया गया। प्राधिकरण ने मेडिकल सेंटर के लिए एयरपोर्ट परिसर में उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराया है। इस केंद्र पर पैरामेडिकल स्टाफ दिन-रात उपलब्ध रहेगा, जो सामान्य जांच और सामान्य बीमारियों के लिए दवाएं प्रदान करेगा। केंद्र का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. एनके द्विवेदी की देखरेख में होगा। CMO डॉ. झा ने बताया कि उन्होंने स्वयं सेंटर की तैयारियों का निरीक्षण किया है और जल्द ही इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा, आगे जैसी जरूरत होगी उस आधार पर केंद्र को और अधिक आधुनिक किया जाएगा।

मेडिकल इमरजेंसी की आवश्यकता पर तत्काल मिलेगी राहत

केंद्र में गोरखपुर के प्रमुख सरकारी अस्पतालों और वहां उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है। यह फर्स्ट एड सेंटर उन सभी यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा, जो हवाई मार्ग से गोरखपुर आते-जाते हैं और जिन्हें मेडिकल इमरजेंसी की आवश्यकता पड़ सकती है। इस केंद्र की सुविधाएं उनकी यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने में मदद करेंगी। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर केंद्र का दौरा किया जाएगा। इस स्वास्थ्य केंद्र पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का विजिट भी होता रहेगा।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग