
Don't worry, clean your coach by one SMS :
GorakhpurNews : ट्रेन में यात्रा के समय अगर आपको कोच में गंदगी दिखे तो अब तनाव न लीजिए, सिर्फ एक SMS करिये और कोच साफ पायें। रेलवे ने अब "क्लीन माई कोच" योजना की शुरुआत की है, अब एक एसएमएस करने पर सफाई कर्मी यात्रियों की सेवा में क्लीनिंग मशीन के साथ पहुंच जाएंगे। अभी इसकी सुविधा का लाभ AC व SL कोच के पैसेंजर्स को मिल रहा है।
कोच में लगातार गंदगी की शिकायत पर प्रबंधन सख्त
आये दिन रेल कोच में गंदगी की शिकायतें यात्रियों से मिलती है। इस पर रेल प्रबंधन सख्त रुख अख्तियार किया है।रनिंग ट्रेनों को साफ-सुथरा रखने के लिए क्लीन माई कोच योजना की शुरुआत की है।इस योजना के तहत चलती ट्रेन में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। इसके साथ ही 58888 नंबर पर एसएमएस कर सफाई की शिकायत भेज सकते हैैं।
क्लीन रेल एप से करें शिकायत, अगले स्टेशन पर मिलेगी मदद
NE रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया, स्लीपर व एसी कोचे में क्लीन माई कोच का नंबर जारी किया गया है। इस पर यात्री अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैैं।अगर कोच में सफाई कर्मी नहीं दिखे तो तुरंत क्लीन रेल एप पर भी शिकायत कर सकते हैैं। ट्रेनों को साफ-सुथरा रखने के लिए रेलवे की ओर से यह मोबाइल एप डेवलप किया गया है। ट्रेन में सफर करते हुए पैसेंजर को अपने कोच, टायलेट या किसी अन्य कोच में भी गंदगी दिखती है तो वह क्लीन रेल एप पर शिकायत कर सकते हैं।
प्ले स्टोर में एप को करें इंस्टॉल
(1 ) Clean rail app का इस्तेमाल एंड्रॉयड फोन वाले यात्री ही कर सकते हैं
(2) इसका यूज करने के लिए पैसेंजर को पहले मोबाइल पर ईमेल आईडी डाल कर लॉगिन करना होगा
(3) इसके बाद शिकायतकर्ता को ट्रेन, कोच और सीट नंबर भरने के साथ कमेंट में शिकायत दर्ज करनी होगी
(4) इसकी शिकायत संबंधित अफसर, सुपरवाइजर तक पहुंचेगी और एप में सुपरवाइजर, सफाई कर्मियों के पास जाएगी
(5) इसके बाद सफाई कर्मी संबंधित कोच में पहुंचकर करेंगे सफाई
Gorakhpur News : ट्रेन में यात्रा के समय अगर आपको कोच में गंदगी दिखे तो अब तनाव न लीजिए, सिर्फ एक SMS करिये और कोच साफ पायें। रेलवे ने अब "क्लीन माई कोच" योजना की शुरुआत की है, अब एक एसएमएस करने पर सफाई कर्मी यात्रियों की सेवा में क्लीनिंग मशीन के साथ पहुंच जाएंगे। अभी इसकी सुविधा का लाभ AC व SL कोच के पैसेंजर्स को मिल रहा है।
कोच में लगातार गंदगी की शिकायत पर प्रबंधन सख्त
आये दिन रेल कोच में गंदगी की शिकायतें यात्रियों से मिलती है। इस पर रेल प्रबंधन सख्त रुख अख्तियार किया है।रनिंग ट्रेनों को साफ-सुथरा रखने के लिए क्लीन माई कोच योजना की शुरुआत की है।इस योजना के तहत चलती ट्रेन में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। इसके साथ ही 58888 नंबर पर एसएमएस कर सफाई की शिकायत भेज सकते हैैं।
क्लीन रेल एप से करें शिकायत, अगले स्टेशन पर मिलेगी मदद
NE रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया, स्लीपर व एसी कोचे में क्लीन माई कोच का नंबर जारी किया गया है। इस पर यात्री अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैैं।अगर कोच में सफाई कर्मी नहीं दिखे तो तुरंत क्लीन रेल एप पर भी शिकायत कर सकते हैैं। ट्रेनों को साफ-सुथरा रखने के लिए रेलवे की ओर से यह मोबाइल एप डेवलप किया गया है। ट्रेन में सफर करते हुए पैसेंजर को अपने कोच, टायलेट या किसी अन्य कोच में भी गंदगी दिखती है तो वह क्लीन रेल एप पर शिकायत कर सकते हैं।
प्ले स्टोर में एप को करें इंस्टॉल
(1 ) Clean rail app का इस्तेमाल एंड्रॉयड फोन वाले यात्री ही कर सकते हैं
(2) इसका यूज करने के लिए पैसेंजर को पहले मोबाइल पर ईमेल आईडी डाल कर लॉगिन करना होगा
(3) इसके बाद शिकायतकर्ता को ट्रेन, कोच और सीट नंबर भरने के साथ कमेंट में शिकायत दर्ज करनी होगी
(4) इसकी शिकायत संबंधित अफसर, सुपरवाइजर तक पहुंचेगी और एप में सुपरवाइजर, सफाई कर्मियों के पास जाएगी
(5) इसके बाद सफाई कर्मी संबंधित कोच में पहुंचकर करेंगे सफाई
Published on:
10 Aug 2023 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
