30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर जिला अस्पताल का ऑर्थोपेडिक वार्ड…जोड़ता ही नहीं, तोड़ता भी है

गोरखपुर जिला अस्पताल में लापरवाही की पोल उस समय खुल गई जब हड्डी विभाग के एक वार्ड में छत की प्लास्टर नीचे गिर गई, इस हादसे में वार्ड ब्वॉय घायल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, gorakhpur, orthopadic

फोटो सोर्स: पत्रिका, जिला अस्पताल में भरभरा कर गिरा छत का प्लास्टर

गोरखपुर के जिला अस्पताल में एक बड़ा हादसा उस समय बच गया जब महिला ऑर्थोपेडिक वार्ड की छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया, इस हादसे में वहां मौजूद एक वार्ड बॉय घायल हो गया। फिलहाल सकून की बात यह है कि किसी मरीज को चोट नहीं लगी।

वार्ड की छत गिरने से वार्ड ब्वॉय घायल, बाल बाल बचे भर्ती मरीज

घायल वार्ड ब्वॉय अभिलाष घटना के समय अपनी नियमित ड्यूटी कर रहा था । तभी छत का प्लास्टर व ईंटों का कुछ हिस्सा सीधे उसके ऊपर आ गिरा। आसपास के स्टाफ ने तुरंत उसे अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती कराया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसके पैर में हेयर फ्रैक्चर की पुष्टि की है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।गनीमत रही कि गिरने वाला हिस्सा मरीजों के बेड से दूर था।

सूचना मिलते ही पहुंचे अधिकारी, दूसरे वार्ड में शिफ्ट किए गए मरीज

घटना के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया, आनन फानन में जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरा वार्ड खाली करा दिया गया, मरीजों को अस्थायी रूप से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है। जिला अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक ने कहा, "हम घटना की गंभीरता को समझते हुए मरम्मत कार्य करवा रहे हैं। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सभी वार्डों की जांच करवाई जाएगी। वार्ड बॉय के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है।