
Pawan Singh New Movie: जगदीश शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लाखन सिंह' का पोस्टर देखकर लग रहा है कि भोजपुरी फिल्मों में वही पुराना दौर लौट आया है। वो 1990 का एक दौर था, जब हिंदी सिनेमा में डाकुओं के एक से बढ़कर एक किरदारों को मद्देनजर रखकर फिल्में बनाई जाती थीं। उसी दौर में एक फिल्म आई थी 'आज का अर्जुन', जिसमें बॉलीवुड के जाने माने खलनायक किरण कुमार ने लाखन सिंह का किरदार निभाया था। आज पवन सिंह स्टारर मूवी 'लाखन सिंह' के पोस्टर पर लुक देखकर उसी फिल्म की यादें ताजा हो गईं।
अब इस Lakhan Singh की कहानी क्या है, ये तो आने वाले समय मे ही पता चल पाएगा, लेकिन इसके पोस्टर से उसी 1990 के दौर की यादें ताजा होने लगती हैं। अभी फिल्म अपने शुरुआती दौर में है। इसलिए निर्माता निर्देशक कहानी को लेकर जल्दी पब्लिक डोमेन में कोई खुलासा करने से बचना चाहते हैं। अब इस लाखन सिंह का फैसला आगे आने वाले समय मे जनता की अदालत में होगा।
जगदीश शर्मा के डायरेक्शन में बन रही है फिल्म
जे वी डी फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'लाखन सिंह' के निर्माता हैं जगदीश शर्मा और इश्तखार शाह (दिलशाद)। कहानी मनोज पांडेय ने लिखी है। फिल्म 'लाखन सिंह' के संगीत निर्देशक हैं छोटे बाबा व आजाद सिंह। फाइट मास्टर हैं दिलीप यादव। वहीं सिनेमेटोग्राफी कर रहे हैं फिरोज खान।
गोरखपुर में शूटिंग कर रहे हैं पवन सिंह
पवन सिंह ने कहा कि गोरखपुर और आसपास की जनता का व्यवहार और वातावरण इतना पसंद आता है कि वे जानबूझकर बार-बार इस क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग करने के लिए खिंचे चले आते हैं। इधर आने के बाद आत्मीय शांति और फिल्म के कहानी के अनुकूल लोकेशन और माहौल भी आसानी से मिल जाता है, जिससे निर्देशक और निर्माताओं को भी कठिनाई नहीं होती।
Updated on:
29 Sept 2023 12:40 pm
Published on:
28 Sept 2023 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
