31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक के एक्सीडेंट के बाद हरकत में आई पुलिस, पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे पर सघन चेकिंग…ओवर स्पीड में पकड़े गए 6 वाहन

गोरखपुर जिले में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए SSP राजकरन नैय्यर के निर्देश पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है। यह अभियान शहर के अंदर से लेकर एक्सप्रेस वे हर जगह चल रहा।

2 min read
Google source verification
Up news, gorakhpur news, traffic news

फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर में ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान, ओवर स्पीड में पकड़े गए 6 वाहन

गोरखपुर ट्रैफिक पुलिस लगातार चेकिंग अभियान अभियान चला रही है। SSP राजकरन नैय्यर के निर्देश पर और SP ट्रैफिक के नेतृत्व में लिंक एक्सप्रेसवे से लेकर शहर के अंदर भी सघन चेकिंग की गई, जिसमें ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई हुई।

यह भी पढ़ें: Kanwar yatra : कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ ‘संवेदनशील’ जानिए पुलिस की तैयारी

लिंक एक्सप्रेस वे पर छह गाड़ियां ओवरस्पीड में चालान

मालूम हो कि कैंपियरगंज के बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह का पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे पर भीषण दुर्घटना हो गया था। लिंक एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ पुलिस ने स्पीड राडार गन का इस्तेमाल किया। छोटे चार पहिया वाहनों के लिए 100 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 80 किमी प्रति घंटा की गति सीमा का उल्लंघन करने वाले 6 वाहनों का मौके पर चालान काटा गया।

SP ट्रैफिक बोले…हर दिन होगी चैकिंग

SP ट्रैफिक ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर लगातार चेकिंग होगी जिससे कि तेज रफ्तार के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। शहर के भीतरी हिस्सों में भी पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर नकेल कसी। बिना जोन स्टीकर, बिना पंजीकरण और बिना लाइसेंस के चल रहे 122 ई-रिक्शाओं को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया।

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 938 वाहनों का चालान

इसके अलावा, हेलमेट न पहनने, गलत दिशा में वाहन चलाने, ओवरलोडिंग और अन्य उल्लंघनों के लिए 938 वाहनों के चालान किए गए। SP ट्रैफिक ने कहा कि आगे भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कारवाई होगी।उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट पहनें, गति सीमा का ध्यान रखें और सड़कों को सुरक्षित बनाने में सहयोग करें। SSP राज करन नैय्यर के निर्देश और SP ट्रैफिक के नेतृत्व में CO ट्रैफिक, नगर निगम प्रवर्तन दल और यातायात पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण करना था। अभियान के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।