Kanwar yatra : कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ में तैयारियां शुरू हो गई हैं। वजह भी है दरअसल, यहीं पर पूरा महादेव हैं। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर बड़ी संख्या में कांवड़ियां पूरा महादेव पर जलाभिषेक करते हैं। यही कारण है कि मेरठ में कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ती है और भीड़ को देखते हुए मेरठ के कुछ हिस्सों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा का कहना है कि कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेरठ को 22 सुपर जोन में बांटा गया है। इन सभी सुपर जोन की निगरानी सीसीटीवी से लेकर मैनुअल तरीके से की जाएगी और सुपर जोन के प्रत्येक अधिकारी अपने-अपने जोन की निगरानी करेंगे।
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा के ही अनुसार जिला मेरठ में 12 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जो संवेदनशील श्रेणी में हैं। इन सभी स्थलों के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात रहने के साथ-साथ यहां के स्थानीय लोगों से भी सहायता ली जा रही है। इसके लिए पुलिस पहले ही होमवर्क कर रही है। गणमान्य लोगों, दुकानदारों, सामाजिक संगठनों, क्लबों और सहायता समूहों के सदस्यों के साथ मिटिंग की जा रही है और उनसे सुझाव लेने के साथ-साथ उनसे सहयोग की भी अपील की जा रही है।
यह भी पढ़ें: UP News : कार में पैग लगाते हैं तो पढ़ लें ये खबर
Updated on:
25 Jun 2025 12:07 am
Published on:
25 Jun 2025 12:00 am