UP News : अगर आप शाम के समय रोड किनारे या किसी सार्वजनिक स्थान पर गाड़ी खड़ी करके उसमे पैग लगाते हैं तो ये गलती आपको भारी पड़ सकती है। गाजियाबाद के बाद मेरठ पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है जो कार खड़ी करके उसमे पैग लगा रहे थे।
मेरठ एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिले में तीन अभियान चलाकर ऐसे लोगों के चिन्हित किया गया जो सार्वजनिक स्थलों, बाजारो, लिंक रोड, ऑवर ब्रिज के नीचे या ऐसे स्थानों पर कार खड़ी करके उनके अंदर बैठकर पैग लगाते हैं। इनके साथ-साथ झुंड बनाकर देर रात पार्क में बैठने वाले या किसी खाली मकान में बैठने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। इसके साथ-साथ ऐसे दुकानदारों पर भी कार्रवाई हुई जिन्होंने 11 बजे तक दुकानें खोल रखी थी और वहां बेवजह लोग इकट्ठा थे।
गाजियाबाद में भी पुलिस ने ऐसा ही अभियान चलाकर रात के समय सार्वजनिक स्थलों या अपने वाहनों में बैठकर शराब का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी। गाजियाबाद में इस अभियान के बेहतर परिणाम आए थे। अब मेरठ में पुलिस ने भी अभियान शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये अभियान अब आगे भी जारी रहेगा। एसएसपी का कहना है कि अब सिटी क्षेत्र के बाद कस्बों और गांव देहात में भी गश्त करवाई जाएंगी।
Published on:
24 Jun 2025 11:39 pm