13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Accident : देहरादून से लौट रहे जीजा-साले की सड़क हाद्से में मौत

Accident : देहरादून से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे चार दोस्त एक बाइक पर सवार जीजा-साले की मौत

Road accident victims will get Rs 1.5 lakh for treatment
Road accident victims will get Rs 1.5 lakh for treatment - प्रतीकात्मक फोटो- social media

Accident : देहरादून हाइवे पर छुटमलपुर बाइपास के बड़कला फ्लाईओवर के पास सोमवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई। ये दोनों अपने दो अन्य साथियों के साथ देहरादून गए थे और यहां से दवाई लेकर वापस सहारनपुर लौट रहे थे।

देर रात 11 बजे हुई दुर्घटना ( Accident )

मुजफ्फरनगर के गांव अनती के रहने वाले बुद्धू का 52 वर्षीय बेटा सुरेश सैनी अपने रिश्तेदार 42 वर्षीय वेदपाल पुत्र हरपाल सैनी निवासी भोपा मुजफ्फरनगर को साथ लेकर देहरादून गए थे। इनके दो और साथी बृजपाल व कृष्णपाल दूसरी बाइक पर थे। देर रात करीब 11 बजे फतेहपुर थाना क्षेत्र में बड़कला फ्लाईओवर के पास सुरेश और वेदपाल की बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जब पीछे बाइक नहीं दिखी तो घबरा गया दोस्त

इनके साथी ब्रजपाल को जब पीछे आ रहे सुरेश की बाइक नहीं दिखी तो इन्होंने मोबाइल फोन पर कॉल की। जब कॉल रिसीव नहीं हुई तो वह दोनों को तलाशते हुए वापस आए तो देखा कि दोनों सड़क पर पड़े हुए हैं। इन्होंने तुरंत परिजनों को सूचना दी। इस घटना का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। थाने पहुंचे सुरेश के बेटे अश्वनी ने बताया कि वह दो भाई और एक बहन हैं। बताया कि, उनके पिता खेती करते थे। यह भी बताया कि, वेदपाल के चार बच्चे हैं, तीन बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी 16 साल की है और छोटी आठ वर्ष की है। पुलिस का कहना है कि दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : मेरठ में गोकशी के आरोपी का दुस्साहस, दरोगा की पिस्टल लेकर भागा और पुलिस पर ही चला दी गोली