16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP Crime : दरोगा की पिस्टल लेकर भागा आरोपी गोकश, घिरने पर चला दी पुलिस पर ही गोली

UP Crime : पुलिसकर्मी आरोपी को बाइक पर मेडिकल परीक्षण के लिए ले जा रहे थे। रास्ते में इसने बाइक रुकवाई और दरोगी की पिस्टल निकाल ली।

मेरठ

Shivmani Tyagi

Jun 24, 2025

Police Encounter
मुठभेड़ के बाद घायल हालत में आरोपी

UP Crime : मेरठ पुलिस ने गोकशी के आरोप में हरियाणा के एक युवक को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ( Meerut Police ) इसे मेडिकल परीक्षण के लिए ले जा रही थी। रास्ते में इसने तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर पुलिसकर्मियों की बाइक रुकवा ली और उपनिरीक्षक की सर्विस पिस्तौल ( Pistol ) निकालकर भाग गया। इसकी सूचना पर आरोपी की घेराबंदी की गई तो खुद को घिरता हुए देख उसने पुलिस ही फायर कर दिया।मेरठ पुलिस के मुताबिक इस आरोपी के इस दुस्साहस के बाद पुलिस की ओर से भी गोली चलाई गई। इस तरह आरोपी के पैर में गोली लगी। इसे पकड़कर पुलिस दोबारा अस्पताल ले गई। यहां आरोपी को भर्ती कर लिया गया है।

जानिए पूरी घटना ( UP Crime )

पुलिस के अनुसार 18 मई को गांव अजराड़ा से नूरेन पुत्र खलीक निवासी ग्राम अजराड़ा थाना मुण्डाली मेरठ व रियाज उर्फ नन्हें पुत्र खलीक निवासी ग्राम अजराड़ा थाना मुण्डाली मेरठ को गोवंश का मांस ले जाते समय गिरफ्तार किया था। इन दोनों ने पुलिस को बताया था कि आबिद पुत्र शाबू उर्फ शाबूद्दीन निवासी अजराडा थाना मुण्डाली मेरठ भी इनके साथ मिलकर घटना करता है। इसके बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी आबिद पुत्र शाबू को हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद इसे न्यायालय के समक्ष पेश करना था तो पुलिसकर्मी पकड़े गए आरोपी को बाइक पर मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल लेकर रवाना हुए। यानी इसे पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। रास्ते में आरोपी ने उप निरीक्षक की सरकारी पिस्टल निकाल ली और जंगल की तरफ भाग गया। बाद में इसकी घेराबंदी कर ली गई। खुद को घिरता हुआ देख इसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है।

यह भी पढ़ें : यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहिया निकलने से पलटी ईको वैन, हादसे में 5 छात्र घायल