29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री के शहर में खुला पहला बिजली थाना, बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं

उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए सक्रिय हुए एंटी पाॅवर थेफ्ट पुलिस स्टेशन(Anti Power theft police station) इन थानों में यूपी पुलिस के दरोगा, सिपाहियों की होगी तैनाती यूपीपीसीएल इन थानों की खर्च करेगा वहन, तैनात पुलिसवालों की तनख्वाह भी यूपीपीसीएल ही देगा(UPPCL wil bear every expenses of this special police Stations)

2 min read
Google source verification
dgp

मुख्यमंत्री के शहर में खुला पहला बिजली थाना, बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं

मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) के क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने व बिजली संबंधी मामलों का केस दर्ज करने के लिए पहला बिजली थाना खुल गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पाॅवर एंटी थेफ्ट थाना (Power anti theft Police station in Gorakhpur)) का शुभारंभ किया गया। बिजली चोरी संबंधी मामलों में एफआईआर यहां दर्ज हो सकेगा।

Read this also: सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में की फेरबदल, इन जिलों के अफसरों का तबादला

सीएम योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए अलग से थाना खोलने की कवायद प्रारंभ हुई। गोरखपुर में इस थाने को अमलीजामा पहनाया गया। शहर के मोहद्दीपुर स्थित विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता के पुराने कार्यालय में थाना खोला गया है। एफआईआर के बाद जाच की प्रक्रिया भी यहीं पूरी होगी। इस थाने के खुलने से छापेमारी करने में लोकल पुलिस पर निर्भरता भी खत्म हो जाएगी। विभाग का मानना है कि बिजली चोरों के खिलाफ लगातार अभियान भी चलाया जा सकेगा।
विभाग का दावा है कि गुजरात में बिजली थाना बनाने के बाद चोरों के खिलाफ कार्यवाही में आसानी हुई है। बिजली चोरी पर शिकंजा कसने का परिणाम है कि गुजरात में लाइनलॉस में भी कमी आई है।

यूपीपीसीएल वहन करेगा सारा खर्च
उत्तर प्रदेश के जिलों में खुल रहे इन एंटी पाॅवर थेफ्ट थानों या विशेष पुलिस थानों का सारा खर्च यूपीपीसीएल(UPPCL) वहन करेगा। उत्तर प्रदेश पाॅवर कारपोरेशन लिमिटेड(Uttar Pradesh Power corporation limited) इन थानों में तैनात पुलिसवालों की तनख्वाह भी देगा।

Read this also: यूपी के इस काॅलेज में झंड़ारोहण करने पहुंचे मोहम्मद रशीद ने की फायरिंग, अध्यापक भी राइफल लेकर आया और

थानों में दर्ज बिजली चोरी के मामले की फाइल मंगाई जाएगी
चीफ इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली थाना शुरू होने के बाद अब दूसरे थानों पर बिजली चोरी के दर्ज मामलों को यहां मंगाया जाएगा। यहां मामला दर्ज करने के साथ विवेचना भी किया जा सकेगा। इससे राजस्व वसूली में भी तेजी आएगी।

गोरखपुर में इतने पद हुए सृजित

Read this also: भारतीय राजनीति में यूपी का यह गांव रच रहा इतिहास, 52 साल से इस गांव के बेटों की गूंज रही संसद में आवाज