
फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर एम्स के पहले बैच का दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति रहीं मौजूद
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गोरखपुर ने आज अपने पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। जिसमें भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रपति ने 61 मेधावी छात्रों को डिग्रियां और मेडल प्रदान किए, जिनमें एमबीबीएस के 48 और एमएससी के 13 छात्र शामिल थे। समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद रवि किशन शुक्ल, और एम्स की कार्यकारी निदेशिका मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. विभा दत्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में चिकित्सा को केवल एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का एक माध्यम बताया। उन्होंने कहा, "डॉक्टरों की सेवा न केवल अस्पतालों तक सीमित रहनी चाहिए, बल्कि दूर-दराज के क्षेत्रों में भी पहुंचनी चाहिए, जहां चिकित्सा सुविधाओं की कमी है।" उन्होंने एम्स गोरखपुर की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। राष्ट्रपति ने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपनी शिक्षा और कौशल का उपयोग समाज के सबसे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए करें।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जरूरतमंदों की मदद पर जोर देते हुए कहा, "चिकित्सकों का कर्तव्य है कि वे हमेशा समाज के कमजोर वर्ग की सेवा करें।" वहीं, एम्स की कार्यकारी निदेशिका डॉ. विभा दत्ता ने संस्थान की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "एम्स गोरखपुर न केवल चिकित्सा शिक्षा का केंद्र है, बल्कि इसकी असली पहचान यहां से निकलने वाले चिकित्सकों की समाज सेवा से बनेगी।
समारोह में स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। गोरखपुर के स्थानीय कलाकारों ने फरवाही लोक नृत्य प्रस्तुत किया, जो क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता था। वहीं, जयपुर, राजस्थान से आए कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रही। इन प्रस्तुतियों ने समारोह में उत्साह और उमंग का माहौल बनाया।
Updated on:
30 Jun 2025 11:12 pm
Published on:
30 Jun 2025 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
