
Prof UP Singh
गोरखनाथ मंदिर की देखरेख में चलने वाली शिक्षण संस्थानों का संचालन करने वाली संस्था महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का अध्यक्ष पूर्वांचल विवि के पूर्व कुलपति प्रो.यूपी सिंह को बनाया गया है। अध्यक्ष डाॅ.भोलेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन के बाद मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में परिषद की कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रो.यूपी सिंह इस संस्था के उपाध्यक्ष थे। नए उपाध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेन्द्रनाथ वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ को संस्था का संयुक्त मंत्री चुना गया है।
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष बनने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई देने के साथ विश्वास व्यक्त किया कि प्रो.यूपी सिंह के नेतृत्व में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर अपने संस्थापकों के भावनाओं के अनुरूप शैक्षिक जागरूकता के साथ-साथ समाजसेवा के नये प्रतीयमान स्थापित करेगा। योगी ने धर्मेन्द्रनाथ वर्मा तथा योगी कमलनाथ को भी बधाई दी।
बैठक में योगी आदित्यनाथ, प्रो. यूपी सिंह, धर्मेन्द्रनाथ वर्मा, प्रमोद कुमार चैधरी, राजेश मोहन सरकार, गोरक्ष प्रताप सिंह, प्रमथनाथ मिश्र, धर्मेन्द्र सिंह, तेज प्रताप शाही, योगी कमलनाथ, योगी मिथलेशनाथ, राम जन्म सिंह, रेवती रमणदास अग्रवाल, प्रो. हरिजी सिंह, पुष्पदन्त जैन, हरि प्रकाश मिश्रा, प्रताप नारायण सिंह, विजय प्रताप सिंह, द्वारिका तिवारी उपस्थित रहें।
Published on:
05 Dec 2018 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
